राकेश प्रजापत बने उज्जैन संभाग उपाध्यक्ष तो शानू शाह बने मंदसौर जिला अध्यक्ष
मंदसौर मप्र। समाजसेवी अधिमान्य पत्रकार महासंघ मंदसौर जिले में विस्तार करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मालवीय के आदेश अनुसार मंदसौर समाजसेवी अधिमान्य पत्रकार महासंघ के जिला स्तरीय बैठक का आयोजन पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के उपाध्यक्ष निखिल चरेड व संभाग के अध्यक्ष नंदकिशोर सूर्यवंशी रहे बैठक में पधारे संपादक संघ के अध्यक्ष अनिल जोशी पंछी बचाओ अभियान टीम के राकेश भाटी, अंकित बैरागी, आंचलिक श्रमजीवी संघ के जिला अध्यक्ष एहसान कुरैशी व संगठन के पदाधिकारी व संगठन के प्रदेश व संभाग के पदाधिकारी की उपस्थिति में सर्व सहमति से उज्जैन संभाग के उपाध्यक्ष पद पर राकेश प्रजापत को नियुक्त किया गया। एवं मंदसौर जिला अध्यक्ष के पद पर शानू शाह को नियुक्त किया गया जिसमें मंदसौर जिले के पत्रकार साथियों की गरिमामई उपस्थिति रही। जिसमें
समीर मंसूरी, योगेश पोरवाल, मुकेश शर्मा, मुकेश आर्य, गोविंद चरेड, दुर्गेश शर्मा, ईश्वर सूर्यवंशी, अकरम, मुर्गिस, मनीष दसलानिया, साबिर, मांगीलाल माली, मंगल देव राठौर, राकेश प्रजापत, शहजाद मैव, गुलाब गोयल, विक्रम सिंह सिसोदिया, सद्दाम मैव, अरविंद सिंह, रवि शर्मा, राधेश्याम, विजयपाल राठौर, सरवर खान,राज नारायण आदि मौजूद रहे।
