प्रतापगढ़/अरनोद । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ अरनोद से स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधियों को सुनियोजित चलाने के लिए गाइड योग्यता अभिवृद्धि का प्रशिक्षण प्राप्त किया। स्थानीय संघ सचिव रमेश चन्द्र मीणा ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों को चलाने के लिए गाइड योग्यता अभिवृद्धि का प्रशिक्षण राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार व मंडल मुख्यालय उदयपुर द्वारा शिविर प्रभारी लीडर ट्रेनर अंजान शर्मा उदयपुर,उमा कुमावत गाइड कमिश्नर जयपुर,विजय लक्ष्मी सी ओ उदयपुर के नेतृत्व में उदय निवास उदयपुर में दिनांक पन्द्रह से इक्कीस जनवरी 2024 तक आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय संघ अरनोद से इन्दिरा मीणा अध्यापिका राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नौगांवा,आरती माली अध्यापिका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राणों का खेड़ा,सुनिता बैरागी अध्यापिका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोठिया, सुनिता मीणा अध्यापिका महात्मा गॉंधी राजकीय विद्यालय भागामड़,निलम मीणा अध्यापिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुपड़ी,ममता कुमावत अध्यापिका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़ाव कचनारा, विमला मीणा अध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैंसाडाबर,सुनिता मीणा अध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिकट,आशा सांसरी अध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय जांबुखेड़ा अंतिम कुंवर व गायत्री राठौड़ अध्यापिका ट्रिनिटी एकेडमी दलोट ने एडवांस कोर्स में सहभागिता कर प्रशिक्षण प्राप्त किया।प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार के गेजेट्स,प्रोजेक्ट,गांठे,बिना बर्तन के भोजन पकाने व खाने,संकेत चिन्ह,ध्वज शिष्टाचार,कलर पार्टी,खेल,व्यायाम,साहसिक गतिविधियां, स्काउटिंग गाइडिंग आन्दोलन का इतिहास आदि की जानकारी व प्रशिक्षण प्राप्त किया। सकुशल प्रशिक्षण प्राप्त करने पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर अरनोद (स्काउट)भरत कुमार व्यास,प्रधानाचार्य व सहायक जिला कमिश्नर (स्काउट) धर्मेन्द्र वीरवाल स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल अरनोद,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश कुमार जैन,कोषाध्यक्ष मानसिंह देवड़ा,सचिव रमेश चन्द्र मीणा,सोनिया नाई,प्रेमलता मीणा, रेनुबाला,मांगी लाल मीणा व संजय कुमार मेहता, भीमराज मीणा लिपिक लोकेन्द्र माली ने शुभकामनाएँ प्रेषित की।
