एकलव्य आवासीय जनजाति बालिका छात्रावास में जागरूकता शिविर का आयोजन

 

प्रतापगढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं एक्शन प्लान की पालना में प्राधिकरण सचिव राजेन्द्र सिंह द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर बालिकाओं को विधिक जानकारियां प्रदान कीं। उपस्थित बालिकाओं को जीवन में नैतिक मूल्यों एवं अनुशासन के महत्व को भी विस्तार से बताया गया।
एक्शन प्लान की राशनी में शिविर आयोजन करते हुए जनउपयोगी सेवाओं यथा विद्युत सप्लाई, पानी, टेलीफोन, परिवहन, आवास, शिक्षा, चिकित्सा, साफ-सफाई, सड़कें, बैंक व इंश्योरेंस आदि सम्मिलित हैं, जिनमंे किसी प्रकार की समस्या होने पर जिला स्थाई लोक में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है जिसका निर्णय सिविल की डिक्री के समान प्रभावशाली होता है जिसके विरूद्ध अपील नहीं की जा सकती है।
इसी के साथ उपस्थित बालिकाओं को संविधान के बारे में समझाते हुए सामान्य कानूनी जानकारियों से भी अवगत कराया।