प्रतापगढ़।अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर पीपलखूंट सोमवार को अयोध्या मयी हो गया। पूरे नगर में पहली बार ऐतिहासिक साज सज्जा की गई । सभी मुख्य चौराहा ,बाजार को रंग बिरंगी लाइट डेकोरेशन,भगवा ध्वज और सभी प्रकार की सेज से सजाया गया।
संवाददाता विरेन्द्र टेलर ने बताया कि नगर में धूम धड़ाके आतिशबाजी के साथ भगवान श्री राम,सीता, लक्ष्मण,हनुमान की वेशभूषा में छोटे बच्चो कि शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमे सर्व समाज उपस्थित रहा इस अवसर पर पीपलखूंट बाजार के सभी प्रतिष्ठान भी बंद रहें। शोभायात्रा में धूम धाम से सर्व समाज ने हर्षो उल्लास के साथ भाग लिया शोभायात्रा मां अम्बे मंदिर से शुरू होकर यात्रा मुख्य मार्गों से आदेश्वर महादेव मंदिर पर सांयकाल समाप्त हुई,जहा महा आरती के बाद महा प्रसादी वितरण की गई।कार्यक्रम के आयोजकों ने आयोजन को सफल बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं,पुलिस
प्रशासन व बिजली विभाग आदि का आभार जताया।
