ई-श्रम कार्ड बनवाओ, दो लाख तक का सुरक्षा बीमा पाओ तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना में पंजीयन करवायें और 60 वर्ष बाद 3000/- रूपये तक की पेंशन पायें
प्रतापगढ़। कार्यालय श्रम कल्याण अधिकारी, प्रतापगढ़ में ओटो ड्राईवर्स हेतु कार्यालय में केम्प आयोजित किया गया और ई-श्रम कार्ड बनावाये गये तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंजियन करवाये गये।
श्रम कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह शक्तावत ने बताया कि असंगठित क्षैत्र के मजदूर व श्रमिक पंजीयन करवाकर इन योजनाओं का लाभ ले सकते है। उन्होंने बताया कि जिस श्रमिक की आयु 16 से 59 वर्ष है तथा ईएसआइ/ ईपीएफ/ एनपीएस योजना का सदस्य नहीं है तथा आयकर दाता नहीं है, वह इस योजना में पंजीयन करवा सकता है।
इसी के साथ बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का उदेश्य भारत सरकार द्वारा असंगठित श्रैत्र के कामगारों को वृद्धा अवस्था में सुरक्षा उपलब्ध करवाना है तथा इस योजना में 18 से 40 वर्ष तक के 15000/- तक की मासिक आय के श्रमिक पात्र हैं। पंजीयन करवाये जाने हेतु जन-आधार कार्ड, आधार कार्ड व बैंक खाते की डायरी की आवश्यकता होती है। यह एक अंशदायी पेंशन योजना है जिससे धारकों को न्यूनतम 3000/- रूपये की प्रतिमाह की निश्चित पेंशन मिलेगी। इस योजना में धारकों को जितनी ही राशि सरकार द्वारा भी जमा करवाई जावेगी।
