हर्षोल्लास के संग मनाया 75वा गणतंत्रता दिवस,उपखंड अधिकारी ने किया ध्वजारोहण

प्रतापगढ़/पीपलखूंट।उपखंड स्तरीय 75वा गणतंत्रता हर्षोल्लास के संग माही स्टेडियम पीपलखूंट पर मनाया गया।
संवाददाता विरेन्द्र टेलर ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी पीपलखूंट प्रभजोत सिंह गिल द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। कार्यक्रम में प्रधान नीता निनामा,अर्जुन लाला पूर्व प्रधान,डिप्टी यशो धन पाल,सरपंच प्रभुलाल निनामा,थाना अधिकारी कमल चंद विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित रहे।विभिन्न विद्यालयों से आए बालक बालिकाओं ने रंगा रंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिसने उपस्थित मेहमानो,ग्रामीणों का मन मोहा।
उपखंड अधिकारी प्रभजोत सिंह,पूर्व प्रधान अर्जुन लाल, सीबीईओ रामलाल ने गणतंत्र दिवस अपना उद्बोधन दिया।
उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी,कर्मचारी,प्रभुत्वजन को प्रशस्ति पत्र देकर स्मानित किया गया। संचालन पीआईओ राजेंद्र निनामा ने किया।