प्रतापगढ़। राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री हेमंत मीणा आमजन के हितार्थ कार्य करने के लिए सदैव तत्पर है। इसी क्रम में उन्होंने शनिवार को अपने निवास स्थान, अम्बा माता में जनसुनवाई की। उन्होंने वहां आमजन की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और समस्याओं के निस्तारण हेतु आश्वस्त किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा की आमजन की समस्याओं को दूर करना ही उनकी प्राथमिकता है। मौके पर अधिकारी–कर्मचारी, आमजन उपस्थित रहे।
