प्रतापगढ़/ पीपलखूंट। राज्य सरकार के आदेशानुसार राउमावि सोबनिया में 27 जनवरी को पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह एव भामाशाह सम्मान समरोह घाटोल विधान सभा क्षेत्र विधायक नाना लाल निनामा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
संवाददाता विरेन्द्र टेलर ने बताया कि कार्यक्रम में अध्यक्षता सरपंच दलू देवी चरपोटा ,पूर्व प्रधान अर्जुन लाल निनामा पूर्व प्रधान राधेश्याम बूझ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवीलाल निनामा के विशिष्ट आतिथ्य एवं, पूर्व उप प्रधान मणिलाल चरपोटा, एसएमसी अध्यक्ष मंगला के अति विशिष्ट आतिथ्य में तथा कार्यवाहक peeo मोहन लाल खराड़ी के संयोजन में संपन्न हुआ।पूरे peoe स्टॉफ ने राउमावि सोबनिया मे नवीन बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर नाना लाल निनामा विधायक घाटोल का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यवाहक peeo मोहन लाल खराडी ने बताया कि जन सहयोग से परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर विद्यार्थियो हेतु 225 स्टूल टेबल बनवाए। विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट वरिष्ट अध्यापक अजय कुमार लूनिया ने प्रस्तुत और पीईईओ के सभी कर्मचारियों के निवेदन पर विधायक नानालाल ने 10 लाख रुपए से प्रार्थना सभा कक्ष की, राउप्रावि कुड़ीपाडा 1 और राउप्रावि कुड़ापड़ा 1 के लिए 5 _5 लाख की घोषणा की गई।
पूर्व विद्यार्थियो और भामाशाहों,अभिभावकों और पूरे पीईईओ क्षेत्र में कार्यरत 40 कर्मचारीयों/शिक्षको को आर्थिक सहायता राशि जमा की जाने पर सभी को प्रशस्ति पत्र और ट्राफी से सम्मानित किया गया।
पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल खराड़ी द्वारा निम्नलिखित कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया जिसमे वरिष्ठ अध्यापक मन्नालाल पटेल वरिष्ठ अध्यापक मंगल चंद निनामा वरिष्ठ अध्यापक अजय लूनिया, गायत्री राठौर, शिवकुमार मचार, मोजीराम मीणा द्वारिका प्रसाद रिमी भावसार, मानमल मीणा ,कालूराम मीणा नारायण लाल निनामा छाया कुमारी सुनीता कुमारी कोमलता पांडे कोमल लता पांडे , भेरूलाल आदिवासी,भूमिका जैन मनोज कलाल ,अर्जुन लाल , शंभू लाल मीणा विनोद खींची कृपा निनामा दीपक जैन, ललित राठौर निनामा राहुल विनायक राव गोदावरी निनामा संदीप कुमार कलाल संदीप कुमार शर्मा विनीता, हरीश चरपोटा, माया चरपोटा,दर्जी कालूराम निनामा सूर्यानंद निनामा, अनूप नीनामा शंकर लाल निनामा और एसएमसी अध्यक्ष मंगल उप प्रधान और सरपंच दलु देवी चरपोटा को प्रशस्ति पत्र और ट्राफी से सम्मानित किया गया
और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किया गया
।संचालन नारायण वरिष्ठ अध्यापक ने किया।
कार्यक्रम समापन पर सूर्यानंद निनामा, कालुराम निनामा और कैलाश निनामा ने सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया।
