आरयूआईडीपी के द्वारा सीवर लाईन रख रखाव एंव स्वच्छता पर निकाली जागरूकता रैली

 

आरयूआईडीपी के द्वारा तिलक नगर व बगवास में सीवर लाईन रख रखाव एंव स्वच्छता पर जागरूकता रैली का आयोजन

प्रतापगढ़। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता व जन सहभागिता इकाई की ओर से जागरूकता कार्यकम के तहत तिलक नगर वार्ड नं. 1 एंव बगवास वार्ड नं 2 में सीवर लाईन रख रखाव एंव स्वच्छता पर जागरूकता रैली का आयोजन, आयूआईडीपी के अधीक्षण अभियन्ता हंसराम मीणा व अधिशाषी अभियन्ता अशोक जागिड के निर्देशन एंव सहायक अभियन्ता मदन लाल लौहार के मार्गदर्शन में किया गया।

सहायक सामुदायिक विकास अधिकारी मनोज कुमार जाट ने बताया सीवर लाईन रख रखाव एंव स्वच्छता पर जागरूकता रैली का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विध्यालय बगवास वार्ड नं. 2 से प्रस्थान करते हुऐ तिलक नगर में प्रत्येक गली में नारे सहित सीवर लाईन रख रखाव एंव स्वच्छता का सन्देश देते हुऐ राजकीय उच्च प्राथमिक विध्यालय बगवास में समापन हुआ। जागरूकता रेली में विध्यालय प्रधानाचार्य कोशल्या कुमारी, अध्यापक राजमल पाटीदार, रेखा निनामा, मेहराज शिखा, वर्षा मीणा, ललित राव, डिम्पल मीणा एंव कार्यक्रम में आरयूआईडीपी संवेदक फर्म खिलारी इन्फा प्रां लि के, सोशल आउटरीच टीम की सदस्या ईशिका ग्वाला, नेहा गंगवाल, अंजली गंगवाल एवं विध्यार्थियो ने अपनी भागीदारी निभाई।