गौकशी पर कठोरतम प्रशासनिक कानूनी कार्यवाही करने को लेकर सौंपा ज्ञापन: रविंद्र आर्य

 

अवैध गौशालाओं के मानकों की अनदेखी नगर निगम करता आया है

गाजियाबाद उप्र। जनपद में गौतस्करी सम्बंधित मामले में पिछले वर्ष 2023 दिसंबर दिनांक 22 को थाना विजय नगर जॉन सिटी एवं दूसरी घटना दिनांक 22 जनवरी 2024 को थाना मुरादनगर जॉन देहात में भी गौकशी की घटना को सामाजिक तत्वों के व्यक्तियों द्वारा अंजाम दिया गया। रविंद्र आर्य ने बताया कि जहां एक तरफ भारत के समस्त भारतीयों के रग-रग में मां कामधेनु बसी हैं, प्रत्येक हिन्दू परिवार में गौपूजा को बड़ा महत्व दिया जाता है। हमारी सनातन संस्कृति व भारत देश में मां कामधेनु को एक मां का दर्जा सदियों से दिया जा रहा है, ऐसे में अभी तक प्रशासन द्वारा इन दिनों घंटनाओ के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। गाजियाबाद जनपद क्षेत्र में गौवंश के साथ हुई अमान्य घटना को सामाजिक तत्वों के व्यक्तियों द्वारा अंजाम देकर समस्त गौभकों व तमाम हिंदुओं की भावना को जान बूझ कर आहत करने का कार्य किया गया, जिसको लेकर जनपद के तमाम युवा गौभक्त गौसेवकों में भारी रोष व्याप्त है जिसको लेकर सभी संगठनों ने दिया ज्ञापन।

ज्ञापन में आरोप- बता दे की हिंदन नदी खादर क्षेत्र गौकशी का गढ़ रहा है, गऊसंस्था एवं गौसेवकों का आरोप है की कारकश डिस्पोजल प्लांट सिद्धार्थ नगर में सालों से जिन्दा आवारा पशुओं कों निरस्त करता आया है। जिसमे की अबैध गौशालाओं से गायों कों मारा जा रहा है, और तो और आवारा मूक पशुओं कों बीहोशी का इंजेक्शन जायलाज़ीन आदि देकर कारकश डिस्पोजल प्लांट में गौतस्कर द्वारा निरस्त करवाया जाता रहा है। कारण ज़मीन कब्ज़ा कर अबैध गौशालाओं के मानकों की अनदेखी नगर निगम करता आया है। जिसका खामियाजा मूक पशुओं गऊवंश कों उठाना पड़ रहा है।

ज्ञापन के जरिए अनुरोध: अंत:आपसे विनम्र आग्रह हैं कि जनपद में हो रही गौकशी पर शीघ्र से शीघ्र प्रभावी अंकुश लगाकर, कठोरतम कानूनी कार्यवाही करवाने और हमारे जनपद गाजियाबाद में कितनी गौचर भूमि है, इसकी भी जानकारी हम गौभक्तो उपलब्ध करवाने की कृपा करें।

पदयात्रा कर  पहुंचे ज्ञापन देने– सम्राट चौक विजय नगर से पैदल पथ यात्रा कर हिंदू क्रांतिकारी सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मच्छेंद्र पुरी महाराज, अग्निवीर संस्था के जिला अध्यक्ष पवन तोमर, गऊ रक्षा दल के जिला प्रधान, सुमित शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद महानगर के गऊ रक्षा प्रमुख विशाल भारद्वाज, गौ सेवा राष्ट्रीय रोटी बैंक ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज शर्मा एवं रविंद्र आर्य, आशु, अंकित, विशाल, पुनीत, अरुण, रितिक, राहुल, आदि ने ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन की प्रतिलिपि कि विभिन्न अधिकारियों को प्रेषित एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु – जिलाअधिकारी एवं पुलिस आयुक्त, जनपद : गाजियाबाद, पशुधन मंत्री, विशेष कार्योधिकारी मुख्यमंत्री, परम् गौभक्त मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ।