फूड लाइसेंस के लिए शिविर का आयोजन आज

 

प्रतापगढ़। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 100 दिवसीय कार्य योजना के अन्तर्गत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर के निर्देश पर तथा कलेक्टर डॉ अंजलि राजोरिया व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वी डी मीना के आदेशों की पालना में दिनांक 29 जनवरी सोमवार को प्रतापगढ़ मे फ़ूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन हेतु व विक्रताओं को जागरूक करने हेतु किला रोड स्थित सीएमएचओ में सभागार फूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन केम्प का आयोजन रखा गया। कैंप 12 बजे से 2 बजे तक होगा। जिसमें सभी फर्म एवं विक्रता अपने लाइसेंस आ कर बनवा सकते है। साथ ही जिनका नवीनीकरण करवाना हैं वो भी आवेदन कर सकते हैं ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वी डी मीना ने बताया कि इसके लिए निर्धारित फीस देकर लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया की किराणा व्यापारियों के अलावा साथ ही सभी फ्रूट विक्रेता सब्जी विक्रेता दूध डेयरी रेस्टोरेन्ट सभी जो खाने पीने की वस्तुएं विक्रय करते हैं उन सभी के लिए खाद्य अनुज्ञा पत्र बनवाने अनिवार्य हैं । इसके साथ ही व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम एवं विनियम 2011 में निहित प्रावधानों की नई जानकारी दी जाएगी।