राजस्थान,मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली सड़क की पुलिया हुई क्षतिग्रस्त व जानलेवा

 

प्रतापगढ़। राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित भाट भमरिया ग्राम पंचायत परिक्षेत्र में दलोट से बड़ी सरवन मध्य प्रदेश जाने वाली सड़क पर बरसात के दिनों से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। इस सड़क से दोनों राज्यों के आलाधिकारी और जनप्रतिनिधि गुजरते हैं लेकिन इसको दुरुस्त करवाने का ध्यान किसी को नहीं जाता है।
भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय सदस्य रमेश निनामा ने बताया कि इस पुलिया पर कई एक्सीडेंट हो चुके हैं स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को मौखिक रूप से कई बार अवगत करवा दिया है लेकिन फिर भी इसको दुरुस्त नहीं करवाया है। पुलिया के ऊपर से नाले का पानी गुजरता है जिससे पुलिया टूट गई है।
बहुत ही बड़े हादसे व जन-धन की हानी होने की संभावना है। नदी के दोनों तरफ पुल एवं सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है।
स्थानीय ग्रामीणजन सूर्य प्रकाश ,कैलाश, बाबूलाल, भीमराज आदि ने बताया कि मध्य प्रदेश से राजस्थान जाने वाला यह बाईपास रास्ता है जहां से हम लोग सालमगढ़ दलोट अरनोद प्रतापगढ़ जाते हैं अगर यह पुलिया क्षतिग्रस्त होती है तो सैलाना होकर दलोट जाना पड़ेगा या दानपुर होकर के वापस दलोट आना पड़ेगा जो कि बहुत मुश्किल भरा सफर हो जाएगा। सरकार को बरसात से पूर्व यह पुलिया थोड़ी ऊंची करके बनानी चाहिए ताकि पुलिया के ऊपर से पानी नहीं निकले एवं नदी के बहाव से प्रभाव नहीं पड़े।
ग्रामीणों ने बताया है कि सरकार समय रहते ध्यान नहीं देती है तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे एवं जो भी नफा नुकसान होगा उसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।