स्वच्छता ही सेवा अभियान

 

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियां–दिया स्वच्छता का संदेश

प्रतापगढ़। स्वच्छ भारत अभियान पखवाड़ा के अंतर्गत अग्रणी जिला कार्यालय प्रतापगढ़ के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया। भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत में स्वच्छता के लिए समस्त बैंक ऑफ बडौदा स्टाफ कर्मी द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए के वाटर वर्क्स रोड, पानी की टंकी के पास, वल्लभ नगर श्रमदान किया। स्वच्छता पखवाड़ा (16 जनवरी से 31 जनवरी) के अवसर पर, अग्रणी जिला प्रबंधक सुनील मौर्य ने बताया स्वच्छता ही सेवा अभियान पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत विशेष जागरूकता सह सफाई अभियान का आयोजन बैंक कर्मियों द्वारा जिले में किया गया। सफाई अभियान में उपस्थित बैंक के सभी अधिकारियों और कार्मिकों से स्वयं सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। एलडीएम सुनील मौर्य ने बताया की इस अभियान का हिस्सा बनने का उद्देश्य, स्वच्छता को बढ़ावा देने और एक स्वच्छ और हरित भारत का योगदान करना है। उन्होंने कहा की हम सभी नागरिकों को स्वच्छता के प्रति सजग और सहभागी बनने का आमंत्रण देते हैं और हमें गर्व है कि हम एक स्वच्छ भारत की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर, सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक नवीन जाखड़, बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रतापगढ़ से तिरलोक चंद बाफना, बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान से अभिषेक पाडलिया, ओम प्रकाश रेदास , गौरव सुथार, हेमंत चौहान सहित बैंक केबीसी भी शामिल हुए।