गणेश प्रतिमा की चोरी का खुलासा कर 03 आरोपियों को किया गिरफतार

 

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में भागचन्द मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ के मार्गदशन में धनफुल मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त धरियावद के नेतृत्व व पेशावर खान थानाधिकारी थाना धरियावद द्वारा दिनांक 05. 12.2023 को कस्बा धरियावद के गाधीनगर में स्थित गणेश मन्दिर में गणेश जी प्रतिमा की हुई चोरी की वारदात का पर्दापाश करते हुये तीन आरोपीयो को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 06.12.2023 को प्रार्थी बसन्ती लाल पिता किषन लाल सुथार आयु 72 वर्ष निवासी गांधीनगर धरियावद थाना धरियावद जिला प्रतापगढ को एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश कि में व माधव लाल सुथार दोनो धरियावद गांधीनगर में स्थित सिद्धि विनायक गणपति जी मंदिर के पुजारी है। और हमेषा सुबह 7 बजे एवम रात्री 7 बजे तक पुजा का समय रहता है। मंदिर में गणपति जी की मुर्ति काले पत्थर की होकर लगभग 2 फिट लम्बी थी। यह मुर्ति लगभग 37 साल पुरानी है। गत रात्री को में पुजा के बाद मंदिर बंद करके गया और आज सुबह 7. 00 बजे हमेशा की तरह पुजा करने मंदिर पर गया तो देखा कि मंदिर के ताला लगा हुआ नहीं पाया और अन्दर जाकर देखा तो गणपति जी की मुर्ति अपने स्थान पर नहीं थी। कोई अज्ञात बदमाशान रात्री के समय मंदिर का ताला तोडकर मुर्ति चुरा कर ले गये है। रिपोर्ट पर थाना धरियावद पर प्रकरण संख्या 338/2023 धारा 457.380 मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

पुलिस टीम ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अमित कुमार के निर्देशन पेशावर खान थानाधिकारी थाना धरियावद मय जाप्ता एवं साईबर सैल की चोरीयों पर अकूश लगाने एव चोरी की घटना को ट्रेस करने हेतु अलग अलग टीमों का गठन कर टीमों द्वारा कस्बा धरियावद में लगे सीसीटीवी फुटेजों को बारिकी से खंगाल गया।

पुलिस टीमों द्वारा अपने अपने मुखबिर एवं आसूचना तंत्र को सक्रिय कर थाना सर्कल में उक्त मुल्जिमान एवम चोरी हुई प्रतिमा के सम्बन्ध में जानकारी मिली जिस पर केसरीयावद थाना क्षेत्र में पहुँच कर संदिग्धों पर नजर रखी गयी तपश्चात अभियुक्तगण खानूराम पिता भगानाजी मीणा उम्र 21 साल निवासी परवलीया साख थाना केसरीयावद जिला प्रतापगढ 02 महावीर पिता धनराज जाति मीणा निवासी परवलिया साख थाना केसरीयावद 03. खानूराम पिता मेघाजी जाति मीणा उम्र 25 साल निवासी परवलिया साख थाना केसरीयावद जिला प्रतापगढ को गिरफतार किया गया।