सीवरेज प्रणाली के सही उपयोग एवं रखरखाव पर विद्यार्थियों व महिला समूह को दी जानकारी

 

सीवरेज प्रणाली के सही उपयोग एवं रखरखाव पर विद्यार्थियों व महिला समूह को दी जानकारी, गिनाये फायदे।

प्रतापगढ़। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के निदेशक प्रकाश चन्द्र शर्मा के निर्देशानुसार सामुदायिक जागरूकता व जन सहभागिता इकाई की ओर से प्रतापगढ़ में प्रोजेक्ट के तहत निर्मित सम्पत्तियों के बेहतर उपयोग एवं रखरखाव के बारे में जागरूकता की कडी में आज दिनांक 30 जनवरी को प्रगति सीनियर सैकण्डरी स्कूल, नीमच रोड़ में विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 450 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जागरूकता की इसी श्रृंखला में दिनांक 29 जनवरी को तलाई मोहल्ला में आधी आबादी के साथ महिला समूह चर्चा की गयी। इस चर्चा में लगभग 19 महिलाओं ने भाग लिया। इन गतिविधियों में सीवरेज प्रणाली के लाभ, सही उपयोग एवं रखरखाव के साथ ही व्यक्तिगत एवं सामूहिक स्वास्थ्य व साफ-सफाई पर बताया गया।

जयपुर से आये कैप इकाई के कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि घरों का सीवर कनेक्शन होने से गन्दगी, मच्छरो एवं बीमारीयो से निजात मिलेगी साथ ही शहर में पर्यावरण के दृष्टिकोण से स्वच्छ और साफ होगा। शर्मा ने यह भी बताया की सीवर लाईन में शौचालय से निकलने वाली गंदगी, रसोई, बाथरूम का व्यर्थ पानी ही जाना चाहिये इसमें कचरा (सब्जी, झूठन, चायपती, अदरक के टुकड़े, सैनेटरी नेपकीन, पॉलीथीन, राख, मिटटी, बालो के गुच्छे, साबुन के टुकडे व कागज आदि) नही जाने चाहिये इससे सीवर लाईन जाम हो सकती है। के०के०शर्मा ने कहा कि इस प्रणाली से बरसात के पानी को नहीं जोडना है।

सामुदायिक जागरूकता व जन सहभागिता इकाई के सदस्य मनोज कुमार जाट ने शहर मे सीवरेज कार्य से होने वाले लाभो पर प्रकाश डालते हुए अवगत करवाया गया। कार्यकम में प्रधानाचार्य शकुंतला चौहान, शैलेन्द्र शर्मा, ममता राठौर, प्रियंका शर्मा, दिलिप गुर्जर व अन्य शिक्षक एंव आरयूआईडीपी संवेदक फर्म खिलारी इन्फा. प्रां लि के सोशल आउटरीच टीम की सदस्या ईशिका ग्वाला, नेहा गंगवाल, अंजली गंगवाल एंव विधालय के छात्र, छात्राओ ने अपनी भागीदारी निभाई।