“वो शक्ति है वो सशक्त है वो भारत की नारी है वो सब में बराबरी की अधिकारी है ” प्रधानमंत्री मोदी का मुख्य ध्येय
: बड़ोली
प्रतापगढ़।भारतीय जनता पार्टी की शक्ति वंदन महिला स्वयं सहायता समूह एवं एनजीओ संपर्क अभियान जिला कार्यशाला आयोजित हुई ।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में दो करोड़ लखपति दीदी तैयार करने का लक्ष्य दिया है। उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ध्येय वाक्य “वो शक्ति है वो सशक्त है वो भारत की नारी है, वो सबमें बराबरी की अधिकारी है’’ दोहराते हुए कहा कि घर की महिला आगे बढ़ती है तो समाज आगे बढ़ता हैं। बडोली ने देसी भाषा में शक्ति वंदन अभियान के बारे में उदाहरण के माध्यम से उपस्थित पदाधिकारी को जानकारी प्रदान की । एक प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा जिला मीडिया संयोजक गोपाल धाभाई ने बताया कि कार्यशाला में जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने शक्ति वंदन अभियान के बारे में विस्तार से उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारीयों को अवगत करते हुए कहां कि प्रधानमंत्री मोदी ने सशक्त नारी समर्थ भारत की परिकल्पना को मातृशक्ति के उत्थान को समर्पित अनेक योजनाओं एवं निर्णयों से साकार किया है। स्वागत उद्बोधन महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुनैना हापावत ने देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत गाँव- गाँव जाकर आत्मनिर्भर महिलाओं का सम्मान किया जाएगा एवं केंद्र कि मोदी सरकार द्वारा महिलाओं के हित में लिए गए जनकल्याणकारी फैसलों और योजनाओं से भी अवगत कराया जाएगा।
कार्यशाला को विस्तारक जोरावर सिंह सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष रितेश सोमानी ने भी संबोधित किया ।
कार्यशाला में जिला मंत्री धर्मवीर मीणा , प्रेमलाल मीणा , कुसुम बेरवा , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह , छोटी सादड़ी पूर्वी मंडल अध्यक्ष कैलाश गुर्जर, नगर अध्यक्ष रामचंद्र माली , लांबा डाबरा मंडल अध्यक्ष अजमाल खराड़ी, पीपलखूंट मंडल अध्यक्ष कचरू लाल , पूर्व प्रधान सुमन मीणा , प्रदीप वशिष्ठ , पार्षद प्रीति सोमानी , अनीता राणा , तन्मय सोमानी , कार्यशाला में किन्नर समाज की जूली का भी भारतीय जनता पार्टी पादरी पदाधिकारी के द्वारा सम्मान किया गया
कार्यक्रम में ज्योति खोईवाल जिला मंत्री प्रशस्ति सिंह, कोषाध्यक्ष विष्णु शर्मा , भारत सिंह मानपुरा , रेखा वशिष्ठ , बारावरदा मंडल अध्यक्ष कमल मीणा, चमलावदा सरपंच अनसूया मीणा सहित पार्टी के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे । कार्यशाला में आभार जिला मंत्री प्रशस्ति कुंवर ने व्यक्त किया।
