सीता और गुड्डी को मिली राहत, जब मिली अटकी कोरोना सहायता राशि 

 

सीता और गुड्डी को मिली राहत, जब मिली अटकी कोरोना सहायता राशि जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया को दिया धन्यवाद

प्रतापगढ़। जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया के नेतृत्व में प्रतापगढ़ प्रशासन सदैव आमजन की मदद के लिए तैयार है। इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला था जब गत माह जिला स्तरीय जनसुनवाई में उन्होंने रचना की समस्या पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उनकी समस्या का त्वरित निस्तारण कर उन्होंने हाथों-हाथ चेक जारी किया था और उन्हें अटकी हुई एक लाख रूपए की कोरोना सहायता राशि दिलाई थी। इसी प्रकार का एक उदाहरण बुधवार को देखने को मिला जब जिला कलक्टर ने सीता बाई मेघवाल और गुड्डी बाई पाटीदार को मुख्यमंत्री विधवा कोरोना सहायता का भुगतान करवाया और दोनों में से प्रत्येक को एक लाख की राशि का चेक जारी किया। सीता और गुड्डी ने जिला कलक्टर और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टी आर आमेटा का बहुत आभार व्यक्त किया। इस दौरान लेखाधिकारी शिव कुमार और सहायता शाखा प्रभारी गजेंद्र पाल डूंगरवाल उपस्थित रहे।