छोटीसादड़ी में विद्यार्थियों को एनडीआरएफ बटालियन ने दी आपदा से बचाव की जानकारी

प्रतापगढ़। जिला कलक्टर एवं नियंत्रक (आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा) प्रतापगढ़ डॉ. अंजली राजोरिया ने आदेश जारी कर बताया की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार के निर्देशानुसार 6 वाहिनी एन.डी.आर.एफ. (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) द्वारा जिले के आपदा संभावित क्षेत्रों एवं जिले में स्थित बहु दुर्घटना जोखिम इकाईयों का भौतिक रूप से भ्रमण व संबंधित जानकारी एकत्रण और साथ ही आमजन (सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारियों, विद्यार्थियों व स्वयंसेवी संस्थाओं इत्यादि) को किसी भी आपदा की स्थिति में आपदा के दुष्प्रभावों को कम करने व उनसे बचाव के तरीकों की जानकारी व प्रशिक्षण आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटीसादड़ी में विद्यार्थियों को एनडीआरएफ बटालियन के इंस्पेक्टर अंकुश शर्मा द्वारा आपदा से संबंधित बचाव की जानकारी से अवगत कराया । सहायक प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्र पाल डूंगरवाल ने बताया कि एनडीआरएफ टीम एवं नागरिक सुरक्षा के टीम इंचार्ज उमेश कुमार रैदास रोशन मीणा,दीपेंद्र सिंह,प्रदीप पाटीदार ,एनडीआरएफ के वाघेला वाग्जी, वाघ भारत,सुशील भदौरिया, बोरिचा हरेश,रंजीत कुमार,योगेश मोरे, छोटी सादड़ी विद्यालय के प्राचार्य प्रभु नारायण उपस्थित रहे एवं कल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ में आपदा संबंधित प्रशिक्षण का एनडीआरएफ टीम द्वारा आयोजन किया जाएगा।

शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ में प्रशिक्षण का आयोजन होगा।