पत्रकार को निष्पक्षता से पत्रकारिता करनी चाहिए :- के.सी.यादव

 

राजस्थान के गौतमेश्वर मे राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत का पत्रकार मिलन समारोह सम्पन्न

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत का राजस्थान इकाई के माध्यम से पत्रकार मिलन एवं सम्मान समारोह प्रतापगढ़ जिला के अरनोद तहसील के तीर्थस्थल गौतमेश्वर चौराहा मीणा समाज की धर्मशाला मे रविवार को सम्पन्न हुआ। सम्मेलन मे मुख्य अतिथी राजस्थान सरकार के राजस्व केबिनेट मंत्री हेमंत मीणा थे कार्यक्रम विलंब होने से अन्य कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, वहीं विशेष अतिथि प्रतापगढ़ उपखण्ड अुनविभागीय अधिकारी अभिषेक चारण थे। सहायक विशेष कार्यक्रम मे मंचासिन अतिथीयों मे राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के महानियंत्रक के.सी. यादव उज्जैन, राजेन्द्र सिंह चौहान प्रदेश महासचिव रापमो, प्रो. डी.के.शर्मा रतलाम, राधेश्याम मारू प्रदेश समन्यक जिला पत्रकार एसोसिएशन मध्यप्रदेश, सरपंच उदयलाल मीणा, भाजपा मंण्डल अध्यक्ष बालुराम डॉगी , पुजा ठाकुर प्रदेश सचिव महिला ईकाई रापमो, ओ.सी.जैन समाजसेवी, ललित चौपड़ा, सलीम अजमेरी भोपाल, ईश्वर सिंह नगर अध्यक्ष अरनोद, मंचासिन थे।
पत्रकारों के इस मिलन समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के महानियत्रंक के.सी.यादव ने कहा की पत्रकारिता करना ही एक समाज सेवा है, अतः पत्रकार को निष्पक्षता से पत्रकारिता करनी चाहिए ना की राजनेताओं की चाटुकारिता एवं लोलुपता करते हुए करनी चाहिए यदि कोई पत्रकार इस प्रकार से पत्रकारिता करता है तो उसका राज्य ,शहर ,गांव ,निश्चित ही पतन की ओर जा सकता है पत्रकारिता का मतलब चारों दिशाओं की खबरों को कलेक्ट करके जनता के सामने रखना ही पत्रकारिता है। एक वास्तविक पत्रकार को पुलिस प्रेस नोट जारी होने पर उसको गहनता से देखने की आवश्यकता है। आजकल बहुत सारे पत्रकार पुलिस प्रेस नोट को ही अपने अखबार में चिपका देते हैं। उसमें यह नहीं देखते हैं कि इसमें वास्तविक सत्य क्या है और बताया गया कि पत्रकार को आयुष्मान का भी लाभ मिलना चाहिए पत्रकार समाज का आईना है दर्पण है। एक पत्रकार दिन रात मेहनत करके अपनी खबरें जनता के समक्ष प्रस्तुत करता है। इसके लिए वह शासन से कोई पगार नहीं लेता इसलिए पत्रकार का इंश्योरेंस भी एक चौथाई हिस्सा शासन को वहन करना चाहिए,कम से कम शासन को पत्रकार के हित में इतना तो जरूर करना चाहिए।एवं 60 वर्ष से ऊपर के पत्रकारों को प्रतिमाह सम्मान निधि के रूप में कुछ न कुछ दिया जाना चाहिए जिससे उनकी पारिवारिक स्थिति सुधरे। के-सी. यादव द्वारा हिदायत दी गई की हम यहां राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत भारत व स्थानीय पत्रकार संगठन के रूप में एकत्रित हुए हैं यहां पत्रकारों के कई संगठन बने हुए हैं जो अलग-अलग बिखरे हुए हैं एक अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता हम सब पत्रकार संगठन एक हो जाए तो बड़ी से बड़ी समस्या का हल कर सकते हैं।
मंचासीन अतिथतियों का स्वागत वकिल खान राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष रापमो, किशोर सोनी झालावाड़, सोनू गुप्ता जिलाघ्यक्ष रापमो मंदसौर, सुरेन्द्र वर्मा अकोदियामंण्डी, प्रभुसिंह बेस नीमच, नासीरखान, तारूसिंह यादव प्रतापगढ़, महेश यादव प्रतापगढ़, रविन्द्र जैन प्रतापगढ़, राजकुमार जागेटी उज्जैन, बाबुलाल चौधरी, यशवंत सोनी, रंजन स्वामी नीमच आदी ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया।
अतिथीयों के हाथों महानीयत्रंक के.सी.यादव द्वारा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष रापमो के वकिल खान को नियुक्ती पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम पश्चात सहभोज हुआ। इस अवसर पर कई पत्रकार, समाजसेवी, अधिकारी कर्मचारीगण मौजुद थे।