प्रतापगढ़। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिलाध्यक्ष वासु कजानी ने बताया कि धमोतर दरवाजा बाहर राजराजेश्वरी मंदिर के पीछे नाले के किनारे पर नगर परिषद प्रतापगढ़ की बेशकीमती जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है। कजानी ने बताया कि अतिक्रमियों द्वारा अपने धन, बल, ताकत व राजनीतिक रसुक़ात के चलते अवैध अतिक्रमण कर रखा है। कजानी ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु पूर्व में भी निवेदन किया गया था जिसके चलते आयुक्त द्वारा मौका मुआयना भी किया गया एवं नगर परिषद की निजी सम्पति होने का बोर्ड भी लगाया गया है परन्तु आज दिन तक मौके पर अतिक्रमण ज्यो का त्यों बना हुआ है । अतिक्रमण नही हटाये जाने एवं अतिक्रमियों पर कार्यवाही नही करने के चलते अतिक्रमियों के हौंसले बुलंद है। जिससे अन्य सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण का खतरा है। जिसके चलते अतिक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है । इस हेतु कजानी ने नगर परिषद की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु जिला कलेक्टर के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौर को एवं नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र कुमार मीणा को ज्ञापन दिया है । जिस पर अति जिला कलेक्टर एवं आयुक्त ने उचित कार्यवाही के निर्देश दिए है ।
