प्रतापगढ़। 15 फ़रवरी को सूर्य सप्तमी होने के कारण राजस्थान के प्रत्येक राजकीय विद्यालयों मे सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जा रहा है। उसी कड़ी मे प्रतापगढ़ जिले के नीनोर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे भी प्रतिदिन सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया जा रहा है सूर्य सप्तमी पर एक विश्व कीर्तिमान स्थापित करने एवं सूर्य नमस्कार से होने वाले स्वास्थ लाभ के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीनोर मे कार्यवाहक प्रधानाध्यापक मनीष कुमार मीणा के मार्गदर्शन मे खेल प्रशिक्षक शम्भू लाल मीणा ने एक साथ सभी विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार करवाया जिसमे विद्यार्थियों के साथ हि विद्यालय के समस्त शिक्षक साथी , विद्यालय सहायक आदि उपस्थित रहे।
