दलोट मे भाजपा की विशाल आम सभा का आयोजन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी व राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न
(1) बङी साखथली ग्राम पंचायत मे पेयजल हेतु ओवर हेड बङी पानी की टंकी व घर-घर नल योजना की स्वीकृति हेतु व
अटल बिहारी प्रतिक्षालय व ठाकुर बलवन्तसिंह सर्कल चौराये व खेङा पति हनुमान मन्दिर परिसर मे हाई मास्क लाईट की स्वीकृती की मांग गई ।
(2) प्रतापगढ कलेक्ट्रीयेट परिसर मे महाराणा प्रताप स्मारक व उद्यान स्थल के विकास हेतु ट्यूबवेल, फव्वारे, फ्ल्ड लाईट्स, गेट आदि निर्माण की सांसद मद से स्वीकृति की मांग धरोहर बचाओ जिला समिति की ओर से की गई।
प्रतापगढ़। दलोट मे भाजपा की चलो गांव की ओर व धन्यवाद सभा एवं RSEB , दलोट के 132 के. वी. GRID सेन्टर को 220 के. वी. मे क्रमोन्नत हेतु कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सासंद चितौङगढ- प्रतापगढ सी पी जोशी व राजस्थान सरकार मे राजस्व मंत्री व विधायक हेमन्त मीणा के कर कमलों व्दारा शिलान्यास का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ , मंचासीन भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, प्रदेश मंत्री महेश शर्मा, जिला प्रभारी खण्डेलवाल, प्रतापगढ प्रधान रमेश मीणा, वरिष्ठ भाजपा नेता पुर्व चैयरमैन नगरपरिषद प्रतापगढ सुरेंद्र कुमार बोरदिया, वरिष्ठ भाजपा नेता व धरोहर बचाओ जिला समिति प्रतापगढ जिलाध्यक्ष डी.डी.सिंह राणावत, मण्डल अध्यक्ष दलोट विनोद सुथार, मण्डल अध्यक्ष सालमगढ अमृतलाल मीणा, राजेंद्रसिंह निनोर, भूपेन्द्र सिंह रायपुर, रघुनन्दन सिंह साखथली , दलोट महामंत्री बगदीराम मीणा एव॔ प्रतापगढ व अरनोद मण्डल अध्यक्ष व समस्त जिला व मण्डल पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता गण व बिजली विभाग के S.E. आई आर मीणा व समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे, समारोह का संचालन नरेन्द्र सिंह आम्बीरामा ने किया ।
इस दौरान बङी साखथली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पेयजल हेतु बङी ओवर हेड पानी की टंकी व ग्राम पंचायत के हर हर मजरे व गांव मे घर-घर नल योजना की स्वीकृती हेतु व बङी साखथली मुख्यालय पर अटल बिहारी बाजपेयी प्रतीक्षालय व ठाकुर बलवन्तसिंह सर्कल पर तथा खेङापति हनुमान मन्दिर परिसर मे हाई मास्क लाईटे की स्वीकृति हेतु मजरों को ग्राम पंचायत मुख्यालय से जोङने हेतु सङको के निर्माण की स्वीकृति हेतु भाजपा के वरिष्ठ नेता डी.डी.सिंह राणावत साखथली व दलोट मण्डल अध्यक्ष विनोद सुथार व रघुनन्दन सिंह साखथली ने दोनो मुख्य अतिथियो को पेश किया ।
प्रतापगढ मे कलेक्ट्रीयेट परिसर मे स्थापित महाराणा प्रताप स्मारक व उद्यान स्थल के विकास हेतु एक ट्यूबवेल, फव्वारे, फल्ड व हाईमास्क लाईटे व उद्यान की सुरक्षा हेतु तीन गेट लगाने सांसद मद से स्वीकृति के लिए धरोहर बचाओ जिला समिति प्रतापगढ के जिला संयोजक सुरेंद्र कुमार बोरदिया व जिलाध्यक्ष डी.डी.सिंह राणावत ने माननीय सांसद सी. पी. जोशी को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया ।
जिस पर उन्होने शीघ्र ही स्वीकृति का आश्वासन दिया ।
इस दौरान धरोहर बचाओ जिला समिति के नाहरसिंह कल्याणपुरा, दिलीप तिवारी, लवकुमार जैन, सुरेंद्र सिंह गन्धेर, राजेश सालवी आदि पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे ।
इस जनसभा मे दलोट, अरनोद, प्रतापगढ, घंटाली, पिपलखुंट, सालमगढ, दानपुर आदि क्षेत्र से बङी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ताओ व आम जनता ने भाग लिया ।
