अजमेरी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित 93 जोड़े निकाह कबूल कर एक दूसरे के हमसफर बने
प्रतापगढ़। जिले के घोटारसी में अजमेरी मुस्लिम समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 93 जोड़े निकाह कबूल कर एक दूसरे के हमसफर बने इस दौरान दिनभर समाज के लोगों ने आयोजन को सम्पन कराने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी निभाई।
रविवार को घोटरसी खेल मैदान में ख्वाजा अजमेरी इस्लाम कमेटी के सौजन्य से सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ 9 बजे से निकाह की रस्म हाफिज के द्वारा 93 जोड़ों को निकाह की रस्म अदा कराई गई विवाह सम्मेलन में अंजुमन कमेटी सदस्य और युवाओं ने पूरी व्यवस्था संभाली।
