वाॅइस ऑफ प्रतापगढ़ न्यूज़।
प्रतापगढ़। अखिल भारतीय मंसूरी समाज एवं हाडोती मंसूरी संस्थान के द्वारा मंसूरी समाज का परिचय सम्मेलन 18 फरवरी रविवार सुबह 10 बजे महफिल खाना जंगली शाह बाबा की दरगाह कोटा में मुनक्किद किया जा रहा है। इस सम्मेलन में मंसूरी समाज के अविवाहित लड़कों व लड़कियों को बायोडाटा के साथ बुलाया गया है साथ ही उनके वालदेन/माता पिता को भी आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर अखिल भारतीय मंसूरी समाज एवं हाडोती मंसूरी वेलफेयर संस्थान के द्वारा बायोडाटा डायरेक्टरी प्रकाशित की जाएगी। जिसमें मंसूरी समाज के वैवाहिक युवक युवतियों की एवं परिवार संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी परिचय सम्मेलन रजिस्टर फार्म के लिए संबंधित जिला अध्यक्ष से संपर्क कर फार्म प्राप्त कर जमा करवा कर सम्मेलन का हिस्सा बने अखिल भारतीय मंसूरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सफी मोहम्मद मंसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंसूरी समाज का दूसरा प्रदेश स्तरीय परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों द्वारा समय पर परिचय सम्मेलन फार्म जमा करवाए और सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।
प्रतापगढ़ में परिचय सम्मेलन के फार्म हेतु सम्पर्क करे- 9982768322
जिला अध्यक्ष रियाज अहमद
अखिल भारतीय मंसूरी समाज प्रतापगढ़।
