वाॅइस ऑफ प्रतापगढ़ न्यूज़।
प्रतापगढ़। सुहागपूरा , ग्राम पंचायत तलाया में 7 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ राणा पूंजा भील स्टेडियम तलाया में रखा गया।
आज के मुख्य अतिथि भारत आदिवासी पार्टी के विधायक प्रत्याशी रहे मांगीलाल निनामा व स्थानीय सरपँच प्रतिनिधि श्यामलाल मीणा रहे।
क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के कार्यक्रम के दौरान मांगीलाल निनामा ने बताया कि खिलाड़ियों को खेल की भावना के साथ , खेल खेलना है किसी भी प्रकार का मन मनमुटाव नहीं रखना है। निनामा ने सभी क्रिकेट प्रेमियों का हौसला बुलन्द कर क्रिकेट के खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।
पहला मैच सुरपुर वर्सेस तालायाँ का रहा टॉस सुरपुर ने जीता। अम्बालाल राणा। दिनेश निनामा ,राजमल निनामा,मनीष निनामा,मोहनलाल ,स्थानीय क्रिकेट प्रेमी एवं दर्शक उपस्थित रहे।
