वाॅइस ऑफ प्रतापगढ़ न्यूज़।
प्रतापगढ़। जिला परिषद के तत्वाधान मे राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत समिति स्तर पर कार्यरत बीपीएमयू, बीपीआरसी, प्रधानमंत्री आवास, नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन व सांख्यिकी विभाग आदि के कार्मिको को 19 से 21 फरवरी 2024 तक जिला परिषद सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में विभिन्न विभागो के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा सतत् विकास लक्ष्यो के स्थानीयकरण एवं पंचायतीराज के 29 विषयो, ग्राम पंचायत विकास योजनाओ व ब्लॉक पंचायत विकास योजनाओ के निर्माण से संबधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
