वाॅइस ऑफ प्रतापगढ़ न्यूज़।
प्रतापगढ़। राजीविका द्वारा आयोजित स्वयं सहायता समूह सम्मान समारोह में रमेश मीणा प्रधान पंचायत समिति के मुख्य अतिथि गोपाल कुमावत जिला अध्यक्ष भाजपा की अध्यक्षता गजेंद्र चंडालिया जिला प्रभारी शक्ति वंदन कार्यक्रम भाजपा प्रशस्ति कुंवर कार्यक्रम संयोजक धर्मवीर मीणा सहसंयोजक सुमन मीणा पूर्व प्रधान अरनोद, गोपालकृष्ण निनामा जिला उपाध्यक्ष भाजपा, जोरावरसिंह रायकी, राघवेंद्रसिंह ग्रामिण मंडल अध्यक्ष प्रतापगढ़, प्रदीप वशिष्ठ कुसुम बेरवा, अनिता मीणा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष, स्नेहलता शर्मा, के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं अतिथियों का स्वागत राजीविका डीपीएम भेरूलाल मीणा, मुकेश उपाध्याय, कपिल देव, राकेश पाटीदार, दीपक जैन, संतोष ,रेखा ,शारदा ,नीरज, कारी बाई द्वारा किया।
स्वागत उद्बोधन राजीविका डीपीएम भेरूलाल मीणा ने देते हुए स्वयं सहायता समूह कि विभिन्न योजनाओं एवं योजनाओं से लाभान्वित समूह के बारे में अवगत कराया केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रतापगढ़ जिले में एक लाख महिलाएं विभिन्न स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लाभान्वित हो रही है स्वयं सहायता समूह वन उपज हथकरघा सिलाई आदि योजनाओं के माध्यम से जुड़े हुवे है। पूर्व प्रधान सुमन मीणा ने प्रतापगढ़ क्षेत्र की महिलाओं में स्वयं सहायता समूह के द्वारा महिलाओं के रोजगार में हो रही बढ़ोतरी पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इसी क्रम में शक्ति वंदन सम्मान समारोह जिला सहसंयोजक धर्मवीर मीणा ने कार्यक्रम में उपस्थित बहनों को आव्हान किया नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जिस प्रकार से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश की महिलाएं जुड़ रही है आप भी जुड़े मुद्रा योजना जनधन योजना से महिलाओं की जीवन शैली में बदलाव आया है।
गोपाल कृष्ण निनामा ने उपस्थित सभी महिलाओं से अपील की नमो ऐप से जुड़े नरेंद्र मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी से अवगत हो स्वयं सहायता समूह प्रतापगढ़ क्षेत्र की स्थानीय कृषि उपज पर आधारित उद्योग लगाकर अपने क्षेत्र में रोजगार के अवसर सर्जन करें इस क्षेत्र में काफी खालीपन है स्वयं सहायता समूह इससे जुड़कर इस क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करा सकती है।
नारी शक्ति वंदन भाजपा जिला प्रभारी गजेंद्र चंडालिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नारी उत्थान में किये जा रहे कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि महिलाओं की अगर चिंता की है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है 65 वर्षों से महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर शौच करके अपने आपको अपमानित महसूस कर रही थी। प्रधानमंत्री मोदी ने इज्जत घर बनवाकर उनका सम्मान बढ़ाया है प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, हर घर नल योजना, हर घर बिजली पहुंचाकर प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को काफी राहत प्रदान की है तीन तलाक जैसे अभिशाप से भी मुक्ति प्रधानमंत्री मोदी ने दिलवाई है। लखपति दीदी योजना ड्रोन दीदी योजना प्रारंभ कर नारी सम्मान बढ़ाने का काम किया है लखपति दीदी बनेगी परिवार में समृद्धि आएगी भारतीय समाज में जिस प्रकार से नारी का वंदन अभिनंदन होता है आगे भी हो इसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महिलाओं के लिए कई योजनाएं लागू कर रहे हैं। चंडालिया ने कहा है कि आपके लिए मोदी इतना कर रहे हैं तो उन्हें आने वाले समय में आपको भी आशीर्वाद देना है विकसित भारत अभियान के अंतर्गत विधायक राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने गांव-गांव जाकर महिलाओं की समस्याओं को सुना है आने वाले समय में उनका निराकरण होगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष गोपाल कुमावत ने स्वयं सहायता समूह को रोजगार प्रदान कराने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया कुमावत ने कहा कि जनधन खाते खुलवाकर प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार खत्म करने का प्रयास किया हर लाभान्वित को उसको मिलने वाली राशि सीधे उसके खाते में प्राप्त हो रही है। राजीविका विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराकर जो जागृति लाई जा रही है उससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम लागू कर लोकसभा और विधानसभा में 33% आरक्षण की व्यवस्था की है। पूर्व मुख्यमंत्री भेरूसिंह शेखावत ने राजस्थान में पंचायती राज चुनाव में महिलाओं को आरक्षण देकर उनको सशक्त बनाने का जो कार्य किया है वह अनुकरणीय है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान रमेश मीणा ने कहां कि महिलाओं के लिए कोई सोचता है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जो काम आज से 65 साल पहले होने थे वह अब हो रहे हैं फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि 2047 तक हमारा राष्ट्र विकसित राष्ट्र बने इसमें महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है लखपति दीदी योजना के माध्यम से स्वयं सहायता समूह को ऋण सुविधा उपलब्ध कराकर प्रत्येक महिला लखपति दीदी हो यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा है।वन उपज महुआ से जो लड्डू बनाए जा रहे हैं इससे महुआ का दुरुपयोग भी रुकेगा एक नया प्रोडक्ट हमारे क्षेत्र का पूरे भारत में प्रसिद्ध होगा प्रधान मीणा ने आशा व्यक्त की की 7 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं सहायता समूह की बहनों से सीधा संवाद करेंगे उसमें हमारा प्रतापगढ़ का समूह भी जुड़े ऐसा प्रयास आप सभी बहनों को करना है। विभिन्न स्वयं सहायता समूह की बहनों ने स्वयं सहायता समूह लाभांश से अपने जीवन में आए परिवर्तन के बारे में अवगत कराया सम्मान समारोह में लगभग 150 स्वयं सहायता समूह से जुड़ी बहनों ने भाग लिया। अतिथियों द्वारा स्वयं सहायता समूह की बहनों को उपहार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बैंक एवं वित्तीय संस्थानों के प्रबंधको ने स्वयं सहायता समूह को किस प्रकार से लोन सुविधा प्राप्त होती है उसके बारे में अवगत कराया गया कार्यक्रम का संचालन जिला प्रबंधक राजीविका कपिल देव ने किया आभार ब्लॉक परियोजना प्रबंधक मुकेश उपाध्याय ने व्यक्त किया।
