भगवान भोलेनाथ कि प्राण प्रतिष्ठा में निकाली कलशयात्रा

वाॅइस ऑफ प्रतापगढ़ न्यूज़।

प्रतापगढ़। मानपुरा ग्राम में भगवान भोलेनाथ की प्राण में प्रतिष्ठा में श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर समस्त शिवभक्त मंडल मानपुरा ग्राम वासियों द्वारा गणेश पूजन व कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्त ग्राम वासियों द्वारा यज्ञाचार्य पंडित हरि शुक्ल प्रतापगढ़ व उप आचार्य पंडित राजेश शर्मा मानपुरा के सानिध्य मे समस्त ग्रामवासी सहित सभी भक्त जनों से धर्म का लाभ लेने का आह्वान किया है कि अधिक संख्या में पधार कर धर्म का लाभ लेवें व पूर्णावती मे पधारे।