बिजली विभाग का “जनसुनवाई कार्यक्रम“ आज

वाॅइस ऑफ प्रतापगढ़ न्यूज़।

प्रतापगढ़। विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक के पी वर्मा के निर्देशानुसार उपभोक्तओं को गुणवत्तापुर्ण विद्युत आपुर्ति के लिए तथा डिस्कॉम/ उपखंडों और उपभोक्ताओं के बीच आपसी संवाद स्थापित किया जा सके और उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित समाधान/निस्तारण के उद्धेश्य से 06 मार्च बुधवार को बगवास स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में प्रातः 11ः00 से 2ः00 बजे तक वृत स्तरिय जनसुनवाई का अयोजन किया जायेगा। अधीक्षण अभियंता इन्द्रराज मीणा ने बताया कि विद्युत सम्बन्धित समस्याओं को लेकर आमजन इस जनसुनर्वाइं में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। गौरतलब है कि आमजन को उन्नत विद्युत सेवाएँ प्रदान करने के उद्धेश्य से हर माह के पहले बुधवार को वृत स्तर तथा तीसरे बुधवार को खण्ड स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उपरोक्त के अलावा भी आमजन/उपभोक्ता विभाग के टोल फ्री नम्बर 18001806565 पर विद्युत आपुर्ति तथा फाॅल्ट संबंधी शिकायत दर्ज करवा सकता है। शिकायत के पंजीयन के उपरांत कार्यवाही हेतु विभाग द्वारा सभी उपखण्डों पर तैनात एफआरटी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निराकरण किया जाता है। टोल फ्री पर दर्ज करवाई गई शिकायतों की नियमित तौर पर उच्च स्तर से माॅनिटरींग की जाती है।