Voice of Pratapgarh News
प्रतापगढ़। पीएम विश्वकर्मा योजना में एक वर्कशाप का आयोजन 7 मार्च, गुरुवार को प्रातः 11 बजे राजकीय महाविद्यालय प्रतापगढ के आडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें एमएसएमई के सहायक निदेशक मधुकर शर्मा द्वारा योजना के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही प्रशिक्षण कार्यकम में टूलकिट वितरण के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।
योजना के तहत सुथार/बढई, मुर्तिकार/पत्थर घडाई, खिलौने बनाना, सुनार, नाई, नाव बनाना, तलवार/चाकू बनाना, कुम्हार, माला बनाना, लौहार, मोची/चर्मकार, धोबी, छोटे औजार बनाने वाला, राजमिस्त्री, दर्जी, ताले बनाना, टोकरी बनाना, मछली के जाल बनाना इस योजना के अर्न्तगत पात्रता रखते है। जो लोग इस योजना में आवेदन करवाना चाहते है वो अपने आवेदन मौके पर ही निःशुल्क आवेदन कर सकेगें। आवेदनकर्ता को अपने साथ राशनकार्ड, आधार कार्ड, बैंक डायरी लेकर आना होगा। पूर्व में आवेदन कर चुके लोग भी वर्कशाप में टूलकिट वितरण के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेगें।
महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि चयनित हस्तशिल्पियों, दस्तकार एवं कारीगरों को बेसिक स्किल ट्रेनिंग भी दी जायेगी। यह प्रशिक्षण 5 दिवस का होगा तथा 500 रू. प्रतिदिन प्रशिक्षण भत्ता भी दिया जायेगा। साथ ही खाना एवं रहने की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी। पहली किश्त में 1 लाख रूपये तक कोलेटरल फ्री लोन 18 माह के लिए दिया जावेगा तथा 2 लाख तक का ऋण 30 माह के लिए दिया जावेगा। इसके साथ ही 15 हजार रूपये का टूलकिट भी दिया जावेगा।
