शिविर में अग्निकर्म के 40 मरीज अग्निकर्म से मरीजों को कमर, कंधे व घुटनों में मिला तुरंत आराम

Voice of Pratapgarh News 

प्रतापगढ़। जिला प्रशासन, आयुर्वेद विभाग प्रतापगढ़ एवं राज्य सरकार द्वारा विशिष्ट संगठन योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुलमीपुरा के गांव टाण्डा के लबाना रिसोर्ट में 5 मार्च से शिविर लगाया गया। शिविर में बुधवार को ओपीडी में रोगियों की संख्या बढ़ी है।
शिविर की प्रभारी डॉक्टर रेखा लबाना ने बताया कि बुधवार को अग्निकर्म करने हेतु रोगियों की संख्या अधिक बड़ी है। इस अग्निकर्म के 40 पेशेंट है। अग्निकर्म से कमर में कंधे में और घुटनों में तुरंत लाभ मिलता है। इससे काफी रोगियों को तुरंत लाभ प्राप्त हुआ है। साथ में फ्रोजन शोल्डर का भी तुरंत प्रभाव से लाभ होता है। इसी के साथ शिविर में कुछ रोगी अर्श और भगंदर से पीड़ित भर्ती किए गए हैं। अब तक 60 रोगियों को भर्ती कर लिया गया है, उनका शल्य कर्म आयुर्वेद पद्धति के द्वारा किया जाएगा। इससे पहले सभी भर्ती रोगियों की लैब टेक्नीशियन के द्वारा जांच की जा रही है। साथ ही सभी भर्ती रोगियों को पौष्टिक नाश्ता और भोजन निशुल्क उपलब्ध रहेगा। इसमें विभाग के चिकित्सा अधिकारी, नर्स, कंपाउंडर एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सभी तन मन से कार्य कर रहे हैं। शिविर में ग्रामीणजनों का विशेष सहयोग मिल रहा है। शिविर 14 मार्च तक रहेगा।