Voice of Pratapgarh News
कॉलेज ओडिटोरीयम में पीएम विश्वकर्मा प्रशिक्षण आयोजित
प्रतापगढ । उद्योग विभाग उप निदेशक राजेश त्यागी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को रोजगार प्रशिक्षण के बाद बिना गारंटी के 3 लाख तक का लोन दो किश्तों में दिया जायेगा साथ ही उस रोजगार के लिये 15 हजार रुपये तक की राशि के औजार भी निःशुल्क दिये जायेंगे । उप निदेशक त्यागी ने गुरुवार को पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत राजकीय महाविद्यालय प्रतापगढ के आडिटोरियम में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उक्त बात कही । इस अवसर पर एमएसएमई के सहायक निदेशक मधुकर शर्मा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी, शर्मा ने बताया कि योजना के तहत लकड़ी का कार्य करने वाले सुथार/बढई, मुर्तिकार/पत्थर घडाई, खिलौने बनाने वाले, जेवर निर्माता सुनार, हेयर कटिंग कारीगर नाई, नाव बनाने वाले, तलवार ओर चाकू बनाने वाले सहित मिट्टी के बर्तन, खिलोने आदि बनाने वाले कुम्हार, माला बनाने वाले माली, लोहे के ओजार निर्माता लौहार एवं मोची/चर्मकार, धोबी, छोटे औजार बनाने वाला, राजमिस्त्री, दर्जी, ताले बनाने वाले, बांस की टोकरी बनाने वाले, मछली के जाल बनाने वाले इस योजना पात्र है। इस अवसर पर कई आवेदको का मौके निःशुल्क पंजीयन किया गया ।
महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र राजेश कुमार त्यागी ने यह भी बताया कि शीघ्र ही चयनित हस्तशिल्पियों, दस्तकारो एवं कारीगरों को बेसिक स्किल ट्रेनिंग दी जायेगी। प्रशिक्षण के बाद पहली किश्त के रूप में 1 लाख रूपये तक का ऋण 18 माह के लिए दिया जावेगा तथा दूसरी किश्त मे 2 लाख तक का ऋण 30 माह के लिए दिया जावेगा, इसके साथ ही 15 हजार रूपये के टूलकिट भी दिये जाएंगे, इस अवसर पर प्रजापत समाज के जिलाध्यक्ष हीरालाल प्रजापत ने अपने सम्बोधन में हस्तशिल्पियों का आव्हान किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत अभियान की कड़ी में शुरू हुई विश्वकर्मा योजना में हस्त शिल्पियों को भी विकसित भारत का भागीदार बनने के लिये ज्यादा से ज्यादा पंजीयन करवा कर योजना में भागीदारी निभाना है, प्रजापत ने सभागार में मौजूद जनप्रतिनिधियों ओर सरपंचों से भी आग्रह किया कि आपके पास जो भी वैद्य आवेदन प्रमाणिकरण आवे उनका शीघ्र अतिशीघ्र निस्तारण करें ताकि प्रार्थी को सरकार की मंशा के अनुसार लाभ दिया जा सके । समाजसेवी मोतीलाल जनवां ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन को सम्बोधित किया ।
