Voice of Pratapgarh News
प्रतापगढ़। जिले के धरियावद में आदिवासी युवाओं ने कहा हमें जन जाति विकास विभाग नहीं आदिवासी विकास विभाग चाहिए। पुलिस प्रशाशन ने ढ़ोल बजा कर पर्दशन करने का विरोध किया। परन्तु युवाओं ने कहा ढ़ोल बजा कर सन्देश देना हैं हमारी पहचान और संस्कृति आदिवासी एकता परिषद विद्यार्थी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द कोटड के नेतृत्व मै दिया गया ज्ञापन। राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द कोटड ने बताया जन जाति शब्द बहोत विवाद आसपद हैं और महाराष्ट्र,गुजरात और मध्य प्रदेश राज्यों की तर्ज पर राजस्थान मै भी जन जाति नहीं आदिवासी विकास विभाग होना चाहिए। एक सप्ताह के समय की समाया अवधि के बाद भी हमारी मांगो को नहीं माना गया हैं इसी लिए पुनः ज्ञापन दिया गया यदि एक माह मै भी मांगे नहीं मानी गयी तो आगे सरकार जिम्मेदार रहेगी आदिवासी युवाओं की मांग हैं की आदिवासी क्षेत्र मै लगाए गए गैर आदिवासी कार्मिको को कार्य मुक्त कर, क्षेत्रीय अभ्यार्थी से संविदा कार्मिको को लिया जाये
गत 18 दिसम्बर 2023 को अचार सहिता के बावजूद भी जन जाति आयुक्त ने ” विमल राज ” हरियाणा की कम्पनी का 5000 कार्मिक लगाने का वर्क ऑडर जारी कर दिया ये नियमों के विरोध हैं, और क्षेत्रीय लोगो को रोजगार देने की बजाए, बाहरी कार्मिको को नियुक्ति दी जा रही हैं
एवं पंचायती राज से भी आरवली संस्थान द्वारा पैसा क़ानून पर गैर आदिवासीयो को नियुक्ति दी जा रही हैं। विरोध के बाद आयुक्त ने 340 आदिवासी क्षेत्र के युवाओं की सूची विमल राज कम्पनी को भेजी हैं, और सभी को रोजगार के लिए अश्वस्त किया एक और उदयपुर के छात्रावासों की भी हालत ठीक नहीं हैं जन जाति विकास विभाग ने आदिवासी छात्रों को 2017 के बाद से हॉस्टल फीस पुनः भुकतान करना बंद कर दिया हैं जिस से छात्रों के छात्रों की प्रवेश संख्या भी कम होती जा रही हैं। जन जाति आयुक्त ने सभी समस्यो के लिए राजस्थान सरकार से बात कर समस्याओ को 1 माह मै निस्तारण करने का आश्वाशन दिया ज्ञापन में विवेक अहारी, ओम प्रकाश खराड़ी, संजय मसार, किसन अहारी,भवानी कलसुआ, पियूष मीणा, महेद्र मीणा, अनिल सरोली, नारायण मीणा, राहुल सदकड़ी,शुभाष अहारी आदि मौजूद रहे।
