Voice of Pratapgarh News
प्रतापगढ़। शहर में वाल्मीकि समाज के सामाजिक कार्यक्रमों को लेकर सामुदायिक भवन की आवश्यकता को लेकर भाजपा नेता भारत राॅयल व भाजपा नेता पारस झंझोट के माध्यम से वाल्मीकि समाज द्वारा राजस्व मंत्री हेमंत मीणा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में वाल्मीकि समाज सुरजपोल मोहल्ला वाटर वर्क्स रोड गरीब तपके के लोग है जो महंगे रिसोर्ट, धर्मशालाएं एव गार्डन आदि शादी समारोह के लिए नही ले सकते है। वाल्मीकि समाज सूरजपोल मोहल्ला वाटर वर्क्स रोड के पास जमीन नहीं है समाज के सामाजिक कार्य के लिए एवं आयोजनों के लिए वाल्मीकि समाज को भूमि आवंटन कराने को लेकर आज प्रतापगढ़ विधायक राजस्व मंत्री हेमंत मीणा को उनके आवास पर ज्ञापन दिया गया जिसमें बताया कि नगर परिषद् प्रतापगढ़ (राज.) 2005 में धरियावाद रोड पर IDSMT योजना कालोनी काटी थी उस कालोनी में 11000FT भूमि रिक्त पड़ी है। इस भूमि पर वाल्मीकि समाज सूरजपोल मोहल्ला वाटर वर्क्स रोड की सामुदायिक भवन के लिए जमीन आवंटन की जाये। ज्ञापन पर वाल्मीकि समाज के सामुदायिक भवन के भूमि आवंटन को लेकर मंत्री मीणा ने दिया आश्वासन।
ज्ञापन देने में वाल्मीकि समाज से
भाजपा नेता भारत रॉयल, भाजपा नेता पारस झंझोट, कालू सरसिया,विजय रॉयल,जितेंद्र पंवार,नित्य,लोकेंद्र,संदीप,राकेश,विक्रम,गोविंदा, लाखन,दिपक, करण,जितेंद्र,पवन,कपिल,अंकित,नंदू, दीपक, राहुल,कृष्णा, सन्नी आदि समस्त वाल्मीकि समाज सूरजपोल मोहल्ला वाटर वर्क्स रोड सदस्यों द्वारा मंत्री मीणा को ज्ञापन देकर सूचित किया।
