सारथी सेवा संस्थान के बैनर तले हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

Voice of Pratapgarh News                            एस.एल हॉस्पिटल द्वार प्रशस्ति पत्र देकर रक्तदाताओं को किया सम्मानित

प्रतापगढ। नगर की प्रमुख संस्था सारथी सेवा संस्थान के बैनर तले महिला दिवस के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
जानकारी देते हुए संस्थापक आशा टांक ने बताया कि 10 मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा धरियावद रोड़ स्थित एस एल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में महिलाओ सहित युवा वर्ग ने अपनी भागीदारी निभाते हुए लगभग 30 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया।
एस एल हॉस्पिटल प्रमुख डॉ राकेश पाटीदार ने रक्तदान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान करने से शरीर को कई तरह के भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। दूसरों की मदद करने से तनाव कम होता है भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार होता है। ब्लड डोनेशन के दौरान फ्री चेकअप से शारीरिक लाभ होता है नेगेटिव भावनाओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती है । एक स्वस्थ हृदय और संवहनी प्रणाली अक्सर ब्लड डोनेट करने से ब्लड प्रेशर और दिल के दौरे का जोखिम कम हो सकता। इसीलिये स्वस्थ लोगो को भयमुक्त होकर रक्तदान करना चाहिए।
डॉ पाटीदार द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रक्तदान को सफल बनाने में पुरंजय देवड़ा, सुमित पाटीदार, कमलेश मेनारिया,जगदीश कलाल,निखिल पाणिया, माही कुमावत, ज्योति मीणा, डोली राठौर, सुमित्रा जाट, उर्मिला गांधी, पदमा ठाकुर की सक्रिय भूमिका रही।
इस अवसर पर सारथी सेवा संस्थान से आशा टांक, बसंती देवी, बेला बंसल, ममता त्रिवेदी, मनीषा जोशी , नीलम शेखावत, ज्योति शर्मा सहित एस.एल हॉस्पिटल से ,डॉक्टर दीपिका पाटीदार , ब्लड बैंक टेक्नीशियन सूर्यदेव मालव, जनरल मैनेजर हिरल पुरोहित, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. अर्पित थरपाल, मुकेश मालवी, अभिषेक बैरवा सहित समस्त हॉस्पिटल स्टाफ का सहयोग रहा।