चित्तौड़गढ़ – प्रतापगढ़ लोकसभा हेतु प्रतापगढ़ विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा

Voice of Pratapgarh News 
ओम पालीवाल विधानसभा प्रभारी एवं रितेश सोमानी को विधानसभा संयोजक नियुक्त

प्रतापगढ़ /भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव प्रबंधन के लिए प्रतापगढ़ विधानसभा प्रबंधन समिति की घोषणा करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम पालीवाल को प्रतापगढ़ विधानसभा का प्रभारी एवं पूर्व पार्षद रितेश सोमानी को विधानसभा का संयोजक नियुक्त किया है । भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया संयोजक गोपाल धाभाई ने बताया कि लोकसभा चुनाव हेतु प्रतापगढ़ विधानसभा प्रबंधन समिति में जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया को चुनाव अभिकर्ता, जोरावर सिंह रायकी को विस्तारक , नगर मंडल अध्यक्ष उत्सव जैन को कार्यालय प्रमुख , एडवोकेट कैलाश मेघवाल को विधि एवं प्रशासनिक प्रमुख , पूर्व जिला प्रमुख बद्री लाल पाटीदार को बूथ प्रबंधन प्रमुख, पार्षद अमित जैन को कोष प्रमुख, जसपाल आंजना को कार्यक्रम एवं अभियान प्रमुख , पूर्व पार्षद सभापति प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर को प्रत्याशी जनसंपर्क प्रमुख, हार्दिक छोरीया एवं गोपाल धाभाई को मीडिया प्रमुख , पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र गिरी गोस्वामी को प्रचार प्रसार प्रमुख, पार्षद प्रतीक शर्मा को सभा / टोली /एवं बैठक के लिए प्रवास प्रमुख , अरनोद के पूर्वप्रधान नरेंद्र शर्मा को वरिष्ठ नागरिक मतदाता एवं दिव्यांग प्रमुख , निशिल छोरिया को सोशल मीडिया प्रमुख, शुभम जैन को आईटी कॉल सेंटर प्रमुख ,
उप प्रधान प्रतिनिधि जीवन आंजना को यातायात आवास एवं भोजन प्रमुख, प्रधान रमेश मीणा को लाभार्थी संपर्क प्रमुख ( पुरुष), पूर्व प्रधान अरनोद सुमन मीणा को लाभार्थी संपर्क प्रमुख (महिला) एवं भगवतीलाल मीणा मंडल प्रभारी को सामाजिक वर्ग प्रमुख नियुक्त किया है ।
लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति प्रतापगढ़ विधानसभा में छोटी बैठक एवं श्रेणी प्रमुख कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मोर्चा के नगर महामंत्री अमित नागर को युवा प्रमुख , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनैना हापावत को महिला प्रमुख, ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री राधेश्याम कुमावत को ओबीसी प्रमुख, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष भगवत सिंह टेरियाखेड़ी को किसान प्रमुख, पार्षद विकास चनाल को अनुसूचित जाति प्रमुख, पूर्व सरपंच केसुराम मीणा को अनुसूचित जनजाति प्रमुख, जाहिद खान को अल्पसंख्यक प्रमुख, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रमेश मीणा को प्रभावी मतदाता प्रमुख, युवा मोर्चा जिला महामंत्री जितेश सोनी को नव मतदाता प्रमुख, गबूरचंद मेघवाल को श्रम योगी वर्ग प्रमुख एवं प्रदीप वशिष्ठ जिला सह संपर्क प्रमुख को वरिष्ठ मतदाता विशेष सह संपर्क प्रमुख के पद पर नियुक्ति की है ।
जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं देते हुए अपने-अपने प्रभार को पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्य के साथ पूर्ण करते हुए लोकसभा प्रत्याशी सीपी जोशी को प्रतापगढ़ विधानसभा से भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की है ।