अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर दिया पुनः स्मरण पत्र 

Voice of Pratapgarh News 

प्रतापगढ़। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिलाध्यक्ष वासु कजानी के नेतृत्व में वाल्मीकि महासभा के सदस्यों द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया जिसकी एक एक छायाप्रति पूर्व मंत्री नन्दलाल मीणा एवं नगर परिषद आयुक्त के नाम सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिलीप मांडावत को दी गयी । कजानी ने बताया कि धमोतर दरवाजा बाहर राजराजेश्वरी मंदिर के पीछे नाले के किनारे पर नगर परिषद की बेशकीमती जगह पर अतिक्रमियों द्वारा अपने धन बल एवं राजनीतिक रसुक़ात के चलते एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है एवं उक्त जगह का पट्टा राजेन्द्र पिता नानुराम सुथार निवासी प्रतापगढ़ के नाम से जारी किया गया था जिसका नामांतरण राजेन्द्र पिता नानुराम सुथार के नाम से जारी किया गया है जिसके क्रमांक/नपप्र/2022/3035 दिनांक :12/04/2022 है । उक्त भूमि पट्टे में मौके पर गली एवं मकान बता रखा है जबकि वहां ना कोई गली है ना मकान है ना ही पूर्व में कभी कोई गली मकान था । कजानी ने बताया कि पूर्व में भी ज्ञापन दिया गया था परंतु आज दिन तक नगर परिषद द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी इस हेतु कजानी ने पुनः जिला कलेक्टर को स्मरण पत्र पेश कर अतिक्रमियों एवं इसमें लिप्त अधिकारी कर्मचारी विरुद्ध उचित कार्यवाही कर नगर परिषद की बेशकीमती सम्पति को बचाने की मांग की है। जिस पर जिला कलेक्टर ने तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए है ।
ज्ञापन देते समय वाल्मीकि महासभा के जिलाध्यक्ष वासु कजानी,अजय,विजय,विशाल,जितेंद्र,शुभम,अरुण,कपिल,कृष्णा, भय्यू ,अमन आदि समाजजन उपस्थित थे ।