विधायक के गृह क्षेत्र में 26 मार्च को होगा होली मिलन महागैर नृत्य का आयोजन

Voice of Pratapgarh News

प्रतापगढ़। जिले के धरियावद में आदिवासी परिवार की तरफ से 26 मार्च को फसलोंत्सव व होली मिलन समारोह महागैर नृत्य कार्यक्रम का आयोजन विधायक थावरचंद डामोर के गृह क्षेत्र भांडला में आयोजित होगा। सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट शंकरलाल मीणा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 मार्च को धरियावद की ग्राम पंचायत भांडला में आदिवासी परिवार की ओर से फसलोत्सव होली मिलन समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत महागैर नृत्य के कार्यक्रम का आयोजन विधायक थावरचंद डामोर के गृह क्षेत्र में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व बुधवार को ग्राम पंचायत भांडला के रोआ मंगडा में आदिवासी परिवार की ओर से तैयारी बैठक आयोजित की गई यह बैठक विधायक थावरचंद डामोर के नेतृत्व में आयोजित हुई। इस दरमियान सैकड़ो की संख्या में आदिवासी परिवार के सामाजिक कार्यकर्ता,विभिन्न मंडलो के अध्यक्ष व कार्यकर्ता बैठक में सम्मिलित हुए। बैठक में 26 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई गई इस दौरान कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाते हुए सभी को जिम्मेदारियां सौपी गई। ज्ञात हो कि आदिवासी परिवार 4 वर्षो से धरियावद क्षेत्र में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम मना रहा है। यह महागैर नृत्य कार्यक्रम ढोल की थाप पर,पैरों में घूँघरु बांध, आदिवासी गीतों पर पारंपरिक परिधान में आयोजित होगा गैर नृत्य। आदिवासी महागैर नृत्य में धरियावद विधानसभा सहित आसपास के क्षेत्र से लोग शामिल होंगे। गैर नृत्य में आने वाले सभी समाजजनों को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति शराब पीकर नहीं आये व सभी आदिवासी परिवार जन पारम्परिक वेशभूषा पहनकर गैर नृत्य में सम्मिलित हो। बैठक के बाद विधायक थावरचंद डामोर ने 26 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर मैदान का औचक निरीक्षण भी किया।