श्री खाटू श्याम मंदिर पर तृतीय दो दिवसीय फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा

Voice of Pratapgarh News 

प्रतापगढ़। शहर के इंडिया पति में भगवान श्री खाटू श्याम जी के भव्य कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है जिसमें प्रतापगढ़ जिले सहित आसपास के श्रद्धालुजन व आमजन धर्म का लाभ लेंगे। कार्यक्रम दिनांक 17 मार्च 2024 रविवार को भव्य निशान यात्रा समय प्रातः 11:00 बजे से निशान यात्रा गोपालगंज स्थित गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर सूरजपोल, सदर बाजार, लोहार गली, देवगढ़ दरवाजा होते हुए इंडिया पति हनुमान जी मंदिर हाउसिंग बोर्ड रोड़ पहुंचेगी। एवं 18 मार्च 2024 सोमवार को अलौकिक श्रृंगार बाबा का भव्य दरबार पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा, 56 भोग भंडारा शाम 6:00 से भव्य भजन संध्या शाम 7:00 बजे से प्रभु इच्छा तक जिसमें बाबा को रिझाने के लिए आ रहे हैं। राहुल शर्मा आशीष शर्मा हर्षिता कडोलीया मंदसौर एवं भीम म्यूजिक ग्रुप कोटा एवं आशीर्वाद स्वरुप पीठाधीश श्री श्री 1008 श्री स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज श्री गोपाल पुरुषोत्तम सत्संग आश्रम बड़ी सादड़ी रहेंगे स्थान इंडिया पति हनुमान जी मंदिर हाउसिंग बोर्ड रोड कपूर जी की छतरी प्रतापगढ़।