Voice of Pratapgarh News
प्रतापगढ़। समग्र शिक्षा कार्यक्रम अधिकारी उदय सिंह जाटव ने बताया कि समग्र शिक्षा प्रतापगढ द्वारा स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय अंग उपकरण वितरण कैम्प का आयोजन महेश चन्द्र आमेटा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ,शत्रुध्न शर्मा सहायक निदेशक ,रामप्रसाद चर्मकार मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी ,विकास भालोटिया सहायक परियोजना समन्वयक के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम शालिनी व्यास कार्यक्रम अधिकारी ने सभी का शाब्दिक अभिनंदन कर अंग वितरण कैम्प की जानकारी दी। मुख्य अतिथि महेश चन्द्र आमेटा ने आष्ट्रा वक्र का उदाहरण देते हुए कहा कि शारीरिक अक्षमता होने से एक भी बच्चा शिक्षा व स्व विकास से वंचित नहीं रहे क्योंकि शरीर से किसी का आंकलन नही होता गंभीरतापूर्वक दिव्यांग बच्चों की सेवा ही ईश्वर की आराधना है ।
इसी क्रम में शत्रुध्न शर्मा ने दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा में लाने हेतु उपकरणों के महत्व के साथ धरातल पर समर्पित कार्य की प्रबलता पर बल दिया इसी बात का समर्थन करते हुये ब्लाक शिक्षा अधिकारी रामप्रसाद चर्मकार ने अंग उपकरणों का निरंतर सुव्यवस्थित उपयोग सकारात्मक सोच ही सुंदर भविष्य निर्माण करती है। आओ हम सब समर्पण देकर पुनित कर्म के भागीदार बनें इस क्रम में सहायक परियोजना समन्वयक विकास भालोटिया ने वर्ष 2022-2023 में चिन्हित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को अंग उपकरण की जानकारी देकर बताया कि इस वर्ष
कैलिपर 12
MSIDकिट 11
हियरिंग एड्स सुनने की मशीन09 व्हिल चैयर 02
ट्रिसाइकिल 09
विधार्थियों को वितरित की गई। शेष बच्चो को भी सूचना व दूरभाष द्वारा बुलाकर अंग उपकरण वितरित किये जायेंगे।
अंग उपकरण वितरण के अवसर पर अंग उपकरण विशेषज्ञ डां.पिंकी सहायक मोहन व सुरज ने अंग उपकरणों की विशिष्ट जानकारी दी।
आयोजन के बीच सभी मुख्य अतिथि द्वारा शत् प्रतिशत मतदान की शपथ दिलायी । उक्त आयोजन में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सुरेश जाटव ,अरूणेन्द्र पारीक,भीम सिंह मीणा,गोपाल धोबी,घनश्याम सिंह,राजेन्द्र ,विनोद शर्मा एवं नागेश कुमावत का विशिष्ट सहयोग रहा।
अंत में आयोजन प्रभारी उदयसिंह जाटव ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को अंग उपकरण भत्तों व विभिन्न सुविधाओं की जानकारी देकर सबका आभार व्यक्त किया वहीं रख हौंसला काव्य पंक्तियों से बच्चों का हौसला बढ़ाते हुये संचालन शारीरिक शिक्षक सुरेन्द्र सुमन ने किया।
