Voice of Pratapgarh News
प्रतापगढ़। शहर में राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट अजीत मोदी द्वारा प्रतापगढ़ नगर अध्यक्ष दीपेश पूनिया की अनुशंसा पर नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
कार्यकारिणी में नगर उपाध्यक्ष पद पर अर्पित सालगिया, सचिव पद पर मयंक पटवा, सहसचिव पद पर सुभाष शाह, कोषाध्यक्ष पद पर अखिलेश डागरिया, सह कोषाध्यक्ष पद पर लुभेश पतंगिया, मिडिया प्रभारी पद पर महेश शर्मा, संगठन मंत्री पद पर रौनक मदावत, प्रवक्ता पद पर निलेश मिण्डा व सलाहकार पद पर राजीव शाह को नियुक्त किया गया। मीडिया प्रभारी दशरथ लबाना ने बताया कि ह्यूमन राइट काउंसिल संस्था की जिला सहित अन्य ब्लॉक शाखाओ का विस्तार भी अति शीघ्र किया जाएगा।
