Voice of Pratapgarh News@महेश कुमार गुप्ता।
दौसा। उपखंड मुख्यालय लालसोट में वाल्मीकि समाज द्वारा स्थल वाल्मीकि बस्ती, खोहरा पाडा, वार्ड नं. 2. बाबा रामदेव मन्दिर पर 22 मार्च को होने वाले होली मिलन समारोह के पोस्टर का विमोचन नगर पालिका अध्यक्ष पिंकी चतुर्वेदी द्वारा किया गया। जिसमें समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
समाजसेवी मिथुन गोड़ीवाल ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि रामविलाश मीणा डूंगरपुर, राष्ट्रीय कर्मचारी आगोश माविका, नगर पालिका अध्यक्ष पिंकी चतुर्वेदी, अंजना पँवार एवं विशिष्ट अतिथि संजय टांक,
नन्दकिशोर इंडोरिया, विकास नरवाल,सत्यनारायण भुमल्या, डॉ. शान्तीलाल जावा,
रामचरण गुजराती, लोकेश सोनवाल की रहेगी गरिमामयी उपस्थित होगी । उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता नमन शर्मा ,रामवरण पंवार एवं
संयोजक समस्त वाल्मीकि समाज लालसोट रहेंगे।
