Voice of Pratapgarh News@महेश कुमार गुप्ता।
दौसा।श्री खाटू श्याम सेवा समिति लालसोट की ओर से श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा शुक्रवार की रात श्री श्याम मंदिर प्रांगण में खाटू श्याम बाबा के विशाल फागोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायको ने भजनों की ऐसी रसधार बहाई की श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे।
खाटू श्याम बाबा फागोत्सव का आयोजन श्याम भक्त प्रेम नारायण, हंसराज जोशी द्वारा बाबा श्याम का फूलों से अलौकिक शृंगार, रंग-बिरंगे रेशमी कपड़ों व बिजली की झालरों ,गुब्बारों से मंदिर को सजाने संवारने के साथ श्री खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा के संम्मुख अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। इसके बाद भजन गायक कलाकारों द्वारा श्याम बाबा के भजनों की सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। श्याम प्रेमी हंसराज गुप्ता, अशोक पंसारी, राजू चौधरी ,अशोक शर्मा एवं स्थानीय प्रसिद्ध गायक कलाकार महेश साहू ने भजनों कन्हैया दौड़े आते हैं..तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा..सर पर तेरा हाथ है..खाटू ना आऊं तो..नीले घोड़े पर सवार.. आयो फागणियो.. जैसे एक से बढ़कर एक भजनों की ऐसी रसधार बहाई की श्रद्धालु झूमते रहे। इस दौरान महिलाओं ने भी जमकर नृत्य किया।
महा आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर मनीष नाटाणी, रामचंद्र साहू, गिरधारी,प्रकाश सैनी ,महेश गुप्ता, अशोक गौतम, विष्णु समेत कई श्याम भक्त महिला पुरुष मौजूद रहे।
