Voice of Pratapgarh News@योगेश टाक सरूपगंज।
सिरोही। संयुक्त निर्देशक की अध्यक्षता में दिनांक 19 मार्च 2024 को नादिया में प्रातः 9 बजे बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें पिंडवाड़ा बीवीएचओ पिंडवाड़ा नोडल क्षेत्र के समस्त वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी व पशु चिकित्सा अधिकारी उपकेंद्र प्रभारी की बैठक में सम्मिलित होंगे।
बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों के दौरान एनएमडीपी एवं केसीसी के लक्ष्य प्राप्ति पर चर्चा होगी
गोवंश में सत प्रतिशत टीकाकरण कर नोडल अधिकारी अपने नोडल क्षेत्र में टीकाकरण कार्य हेतु लक्ष्य का आवंटन कर चिकित्सा दलों का गठन पशुओं के बधियाकरण ऊट विकास योजना आदि विषयों पर चर्चा होगी
साथी साथ ही श्री चंद्रशेखर विजय महाराज से प्रेरित श्री वर्धमान संस्कार धाम मुंबई एवं पशुपालन विभाग सिरोही के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा जिसके आयोजक श्री मुहरि पार्श्वनाथ गौसेवा संस्थान आरासना पिंडवाड़ा होगी।
