सी-विजिल एप: आचार संहिता उल्लंघन की आप सीधे कर सकते है शिकायत 

Voice of Pratapgarh News 

लोकसभा चुनाव 2024।                                      शिकायत पर 100 मिनट में होगी कार्यवाही

प्रतापगढ़। आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन की रिपोर्ट का पता लगाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सीविजिल ऐप शुरू किया गया। सीविजिल नागरिकों के लिए निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता और व्यय संबंधी उल्लंघनों की रिपोर्ट करने के लिए एक मोबाइल ऐप्लिकेशन है। ‘सीविजिल’ का अर्थ जागरूक नागरिक है और यह स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचनों के संचालन में नागरिकों द्वारा निभाई जा सकने वाली  सक्रिय और जिम्मेदार भूमिका पर जोर देती है।

उल्लेखनीय है की आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत नागरिकों द्वारा सीधे की की जा सकती है। भारत निर्वाचन आयोग ने यह सुविधा सी विजिल एप के माध्यम से दी है जिसके माध्यम से नागरिक निष्पक्ष चुनाव में अपनी भागीदारी दर्ज करा सकते है। एप पर शिकायत करने वाले का नाम, पता गोपनीय रखा जाएगा।

सीविजिल एक उपभोक्ता अनुकूल एंड्रॉइड एप्लिकेशन है जिसे संचालित करना आसान है, जिसका उपयोग उपचुनाव / विधानसभा / संसदीय निर्वाचनों की अधिसूचनाओं की तारीख से उल्लंघनों की रिपोर्टिंग  के लिए किया जा सकता है। इस ऐप की विशेषता यह है कि यह केवल लाइव फोटो / वीडियो और ऐप के भीतर से ऑटो लोकेशन  ही कैप्चर करता है ताकि फ्लाइंग स्क्वॉड को समयबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए डिजिटल साक्ष्य मिलना सुनिश्चित हो सके।इस एप्लिकेशन का उपयोग करके, नागरिक राजनीतिक कदाचार की घटनाओं को देखते ही तत्काल कुछ ही मिनट में इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं। सीविजिल जागरूक नागरिकों को जिला नियंत्रण कक्ष, अधिकारी और निगरानी दलों के साथ जोड़ता है, जिससे एक तीव्र और सटीक रिपोर्टिंग, कार्रवाई और निगरानी प्रणाली का निर्माण होता है। शिकायत दर्ज करने से पहले आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधि की केवल एक तस्वीर या वीडियो बनाएं और संक्षिप्त में इसका वर्णन कर दें। शिकायत के साथ कैप्चर की गई जीआईएस जानकारी स्वतः इसे संबंधित जिला नियंत्रण कक्ष को भेज दी जाती है, जिससे फ्लाइंग स्क्वॉड को कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर भेज दिया जाता है। इस एप के दुरुपयोग को रोकने के लिए इस ऐप में अंतर्निहित विशेषताएं हैं। सीविजिल  ऐप्लिकेशन का उपयोग केवल आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामलों को दर्ज करने के लिए किया जाना चाहिए।