बस स्टैंड पर शौचालय के गंदे पानी से निजात दिलाने को पुनः सौंपा व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन

Voice of Pratapgarh News@किशोर कुमार छाबड़ा।

प्रतापगढ़। शहर के प्राइवेट बस स्टैंड पर स्थित शौचालय के गंदे बदबूदार बह रहे पानी से सड़क पर चलना हुआ दुर्भर आमजन सहित स्थानीय व्यापारियों ने इस संदर्भ में जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ को दिया गया ज्ञापन। ज्ञापन में बताया गया कि 6 माह से शौचालय का गंदा बदबूदार पानी बह रहा है प्राइवेट बस स्टैंड के परिसर में जिससे आम आदमी रहवासी यात्रीगण व्यापारी गण काफी परेशान है इस गंदे बदबूदार पानी से नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर एवं जिला कलेक्टर को भी मौका दिखाकर अवगत करा दिया था। पिछले करीब 1 महीने से पहले नगर परिषद द्वारा सीमेंटेड पाइप लाइन डाली गई थी जो भारी वाहनों के आने जाने से यह पाइपलाइन भार सहन नहीं कर पाई और फिर लीकेज हो गई इस बारे में जिला कलेक्टर को आज ज्ञापन दिया गया कि मौके पर देखने के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं निकला गया है। आमजन व व्यापारियों ने इस समस्या के समाधान को लेकर सौंपा ज्ञापन की जल्द से जल्द गंदे पानी की समस्या को सुधार कर निजात दिलाई जाए।