जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में 22 मार्च को होगा मेगा पीटीएम का आयोजन

Voice of Pratapgarh News 

प्रतापगढ़। जिले के सभी राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 22 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मेगा पीटीएम का आयोजन किया जावेगा।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश चन्द्र आमेटा ने सभी राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों को निर्देशित किया कि मेगा पीटीएम में विद्यालयों में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं के अभिभावकों के साथ-साथ स्थानीय प्रभवशाली व्यक्ति को भी आमन्त्रित किया जाना है जो कि विद्यालय के साथ जुड़ाव रखते हो और जो विद्यालय के बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को इन्सपायर कर सके। मेगा पीटीएम में आरकेएसएमबीके आंकलन-2 के परिणामों से अभिभावकों तथा विद्यार्थियों को अवगत करवाया जावेगा, जिसमें अभिभावकों को उनके बालक-बालिका की प्रगति संज्ञान दिए जाने के साथ-साथ उन्हें उनके बालक-बालिका की प्रगति में सुधार किस प्रकार किया जाना हैं के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की जावेगी। उन्होंने राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं के अभिभावकों से विनम्र आग्रह किया है कि वे दिनांक 22 मार्च 2024 को विद्यालय में होने वाली मेगा पीटीएम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने बालक-बालिका के शैक्षिक उन्नयन में भागीदार बने।