पोषण पखवाड़ा मनाया गया

Voice of Pratapgarh News@ विरेन्द्र टेलर।

प्रतापगढ़। परियोजना पीपलखूंट में आज पोषण पखवाड़ा के तहत ब्लॉक स्तर पर पोषण पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ कौशल्या देवी द्वारा की गई।कार्यक्रम में महिला सुपरवाइजर्स चंदा देवी, निर्मला देवी ने पूरी व्यवस्था कि । आरसीओई से रजनीश एवं उन्नति संस्थान से दुष्यंत त्रिवेदी ने उपस्थित रहकर पोषण पर जानकारी साझा की। कुल 58 लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में पोषण के प्रति जागरूक करते हुए संतुलित आहार लेने के बारे में जानकारी दी गई। घर में पोषण वाटीका लगाने के बारे में बताया।
पोषण वाटिका के महत्व व उपयोगिता के बारे में बताते हुए गर्भवती- धात्री महिलाओं के तिरंगा आहार के बारे में जानकारी दी गई।
ब्लॉक स्तरीय पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों के लिए अन्नप्राशन का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी के पोषाहार से बने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों अनाज, हरि सब्जियां , फलों का प्रदर्शन किया गया।
पोषण के पांच सूत्र स्वच्छता, आहार विविधता ,दस्त प्रबंधन, एनीमिया, एवं 1000 दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। नाटापन, दुबलापन, एनीमिया एवं कुपोषण की दर में कमी लाने एवं गर्भवती धात्री महिलाओं बच्चों की पोषण स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया।