Voice of Pratapgarh News
प्रतापगढ़। शहर के प्रगति नगर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर आज सनातनी महिलाओं द्वारा फाग उत्सव मनाया गया जिसमें महिलाओं ने ढोलक और ताशे की थाप पर एक से एक बढ़कर फाग गीत गाए जिसमें महिलाएं नाचने पर मजबूर हो गई सांवरिया सखी मंडल द्वारा यह भव्य आयोजन किया गया। जिनके भजनों के बोल थे वृंदावन में उड़े रे गुलाल कहियो नंद एवं है कर गई गोरा ना र भोलेनाथ चुनरिया ला देनी एवं होलिया में उड़े रे गुलाल थारो रंग केसरिया एवं बाहर आओ सांवरिया अपी खे ला होरी रे आदि एक से बढ़कर एक फागुन गीत गाय गए एक दूसरे को पुष्प वर्षा एवं गुलाल लगाया गया यह आयोजन दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक चला।
