बाजार पर चढ़ा होली का रंग

Voice of Pratapgarh News@महेश कुमार गुप्ता। 

दौसा। उपखंड मुख्यालय लालसोट में महाशिवरात्रि के बाद अब बाजारों में जैसे जवाहर गंज सर्किल, बोली का बाजार,खंदक, लोहारू बाजार, कोथून रोड पर होली का रंग चढने लगा है। थोक बाजार में पिचकारियों की मांग पूरी नहीं हो रही है। होली के त्योहार के अवसर पर बजारों मे
स्पेशल आरारोट कि खुशबूदार गुलाल,रंग, पिचकारी एवं वाटर बैलून, स्प्रे आदि अनगिनत नए उत्पाद बाजार में आए हैं। मांग के अनुसार थोक विक्रेता उनकी आपूर्ति कर रहे हैं। आलम ये है कि पिछले साल का बचा माल भी बिक रहा है।
महेश गुप्ता ,रोहित पंंसारी समेत अन्य व्यापारियों का कहना है कि इस साल रंग, गुलाल, पिचकारी की मांग काफी अधिक है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फुटपाथ पर बाजार भी लगना शुरू हो जाएगा। व्यापारियों ने बताया कि इस साल बाजार में रंग, गुलाल और पिचकारी की के साथ साथ पिछले साल का पूरा स्टॉक साफ हो रहा है क्योंकि इस बार लोकसभा चुनाव भी हैं। इसी बीच 25 मार्च की होली है। इसलिए मांग कुछ अधिक है।